Bride Viral News : कभी नहीं देखी होगी दुल्हन की ऐसी बिदाई, 'ओ मम्मी जल्दी बुला लियो...', नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो...
Bride Viral News: You must have never seen such a farewell of the bride, 'O Mummy, call me early...', everyone was stunned to see the scene - watch the video... Bride Viral News : कभी नहीं देखी होगी दुल्हन की ऐसी बिदाई, 'ओ मम्मी जल्दी बुला लियो...', नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो...




Bride Viral News :
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो दुल्हन की बिदाई से जुड़ा है. अपनी बिदाई के समय दुल्हन मां-बाप से रोते हुए जो कुछ कहती है, शायद ही पहले कभी देखा होगा. वीडियो कुछ ही समय में हजारों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. (Bride Viral News)
बुरी तरह रोने लगी दुल्हन
कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि विवाह से जुड़ी सारी रस्में पूरी हो चुकी हैं. अब दुल्हन की बिदाई का समय आता है. इधर दूल्हा भी कार में जा बैठता है, मगर दुल्हन घर से निकलकर बाहर नहीं आती. फ्रेम के अगले हिस्से में देखेंगे कि तभी दुल्हन की रोती हुई आवाज सुनाई देती है और उसे कोई शख्स गोद में उठाकर ला रहा है. इधर जैसे-जैसे घर छूटता जाता है दुल्हन की रोनी की आवाज बढ़ती जाती है. (Bride Viral News)
मम्मी जल्दी बुला लियो
हालांकि इस दौरान वो अपने माता-पिता से जो बातें कहती हैं देखकर दुख भी होता है और हंसी भी आती है. दरअसल दुल्हन को जब कार की तरफ ले जाया जाता है तो वो रोते हुए अपनी मां को आवाज देती हैं और विनती करती है कि उसे जल्द ही घर बुला लिया जाए. वीडियो में दुल्हन को कहते सुना जा सकता है, ‘ओ मम्मी…ओ मम्मी जल्दी बुला लियो.’ (Bride Viral News)
इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो-