Chicken Viral Video: मुर्गे को डंडा दिखाना पड़ा इस लड़के को भारी, खुद की जान के पड़े लाले; देंखे ये वायरल वीडियो....
Chicken Viral Video: The rooster had to show a stick, this boy felt heavy for his life; Watch this viral video.... Chicken Viral Video: मुर्गे को डंडा दिखाना पड़ा इस लड़के को भारी, खुद की जान के पड़े लाले; देंखे ये वायरल वीडियो....




Chicken Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कब क्या मजेदार चीज देखने को मिल जाए, यह कोई नहीं जानता. आजकल किसी को भी बिना वजह परेशान किया जाए तो वो बदला जरूर लेता है. फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर या फिर पक्षी. सोशल मीडिया के जरिए कई ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिसमें परेशान करने पर जीव-जंतु तुरंत पलटवार करते हैं. अभी फिर से लेटेस्ट वायरल वीडियो में कुछ इसी तरह का सीन नजर आ रहा है. वीडियो एक लड़के और मुर्ग से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि लड़का बिना वजह मुर्गे को मारने जाता है लेकिन जो हो गया उसने कभी सोचा भी नहीं होगा.
मुर्गे ने चखाया मजा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि जंगल में एक लड़का झोपड़ी के पास खड़े मुर्गे के पास जाता है. वो हाथ में डंडा लिए जाता है और उसे परेशान करना चाहता है. लेकिन उसकी यह हरकत मुर्गे को पसंद नहीं आई. मुर्गे ने ऐसा पलटवार किया कि लड़का ढलान से फिसलते हुए पेड़ पर जा लटका. जैसे-तैसे वो वहां से भागने में कामयाब हुआ.