Dance Viral News: 37,000 फीट की ऊंचाई पर Sapna Chaudhary के गाने पर डांस करने लगे यात्री, नज़ारा देख लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...

Dance Viral News: Passengers started dancing on Sapna Chaudhary's song at an altitude of 37,000 feet, people were also stunned to see the view- watch video... Dance Viral News: 37,000 फीट की ऊंचाई पर Sapna Chaudhary के गाने पर डांस करने लगे यात्री, नज़ारा देख लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...

Dance Viral News: 37,000 फीट की ऊंचाई पर Sapna Chaudhary के गाने पर डांस करने लगे यात्री, नज़ारा देख लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...
Dance Viral News: 37,000 फीट की ऊंचाई पर Sapna Chaudhary के गाने पर डांस करने लगे यात्री, नज़ारा देख लोग भी रह गये दंग- देखें वीडियो...

Dance Viral News :

 

नया भारत डेस्क : शादियों में सपना चौधरी का गाना बजे बिना रंग नहीं जमता है. कभी दूल्हा तो कभी बाराती उनके गाने पर डांस से धूम मचा देते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक कदम आगे का है. वीडियो है एक फ्लाइट का जिसमें यात्री हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस कर रहे हैं. फ्लाइट 37000 फीट हवा में उड़ रही है और सारे यात्री सपना के गाने पर धमाल मचा रहे हैं. (Dance Viral News)

जहाज में ही शुरू किया डांस

बताया जा रहा है कि ये फ्लाइट शादी में जा रहे मेहमानों के लिए बुक की गई थी और ये कतर जा रही थी. इसमें मेहमानों ने सपना चौधरी के गाने पर डांस धमाल मचाकर पूरा माहौल ही चेंज कर दिया. वीडियो को एंकर जय करमानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वो भी लोगों के पीछे नाचते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया यूजर्स के भी रिएक्शन खूब आ रहे हैं. (Dance Viral News)

खूब वायरल हो रहा वीडियो-