Surprise Trip : बेटे ने अपने माँ-पापा को एअरपोर्ट पर दिया ऐसा Surprise, दोनों की ख़ुशी का नही रहा ठिकाना, देखें विडियो...

Surprise Trip: The son gave such a surprise to his parents at the airport, both of them were overjoyed, watch the video... Surprise Trip : बेटे ने अपने माँ-पापा को एअरपोर्ट पर दिया ऐसा Surprise, दोनों की ख़ुशी का नही रहा ठिकाना, देखें विडियो...

Surprise Trip : बेटे ने अपने माँ-पापा को एअरपोर्ट पर दिया ऐसा Surprise, दोनों की ख़ुशी का नही रहा ठिकाना, देखें विडियो...
Surprise Trip : बेटे ने अपने माँ-पापा को एअरपोर्ट पर दिया ऐसा Surprise, दोनों की ख़ुशी का नही रहा ठिकाना, देखें विडियो...

Surprise Trip :

 

नया भारत डेस्क : हर पैरेंट्स अपने बच्चो के लिए खुद की खुशियां कुर्बान कर देते हैं. बच्चे को पढ़ाते-लिखाते हैं और ऐसे में जब बच्चा कामयाब बन जाता है तो ये उसका फर्ज बनता है कि वो भी अपने पैरेंट्स के लिए कुछ करे. आजकल ऐसे ही एक बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसे देख कर शायद आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. दरअसल, इस वीडियो में एक बेटा अपने माता-पिता को पहली बार एक इंटरनेशनल ट्रिप पर ले जाता नजर आता है. (Surprise Trip)

मजेदार बात ये है कि वह घर से ये कहकर उन्हें एयरपोर्ट पर लाता है कि जयपुर जाना है, लेकिन जब वह एयरपोर्ट पर उनके हाथ में पासपोर्ट थमाता है तो उसे देख कर वो भी शॉक्ड रह जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां कितनी खुश है, जबकि पिता इस खुशी के मौके पर अपनी भावनाओं को व्यक्त ही नहीं कर पाता कि क्या कहा जाए. हालांकि बाद में पिता के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिलती है, लेकिन मां का रिएक्शन तो एकदम दिल जीत लेने वाला है. वीडियो में बताया गया है कि बेटा उन्हें सिंगापुर की यात्रा पर लेकर जा रहा था. इस बेटे का नाम विवेक बताया जा रहा है. (Surprise Trip)

देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो-