Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हन के सामने ही ऐसी हरकत करने लगा दूल्हा का दोस्त, नज़ारा देख हर किसी की छुट गई हंसी- देखें विडियो...
Bride Groom Video: The groom's friend started doing such a thing in front of the bride on the stage, everyone started laughing after seeing the scene - watch video... Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हन के सामने ही ऐसी हरकत करने लगा दूल्हा का दोस्त, नज़ारा देख हर किसी की छुट गई हंसी- देखें विडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी दूल्हा-दुल्हन अपने अंदाज से सबको इंप्रस कर देते हैं तो कभी स्टेज पर ही दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती है. दूल्हे के दोस्तों का शादियों में गजब ही स्वैग देखने को मिलता है. प्लान बनाकर सब दूल्हे की ही टांग खींचने लगते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हे का एक दोस्त शादी में पहुंचता है और उसकी टांग खिंचाई शुरू कर देता है. उसने दुल्हन के सामने ही दूल्हे को शर्मसार कर दिया.
दूल्हे को दिया अजीब गिफ्ट
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का नजारा है. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं और मेहमानों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. दोनों इस शादी से काफी खुश नजर आ रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन को हर कोई गिफ्ट दे रहा है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है. इतने में दूल्हे का दोस्त एक सुराही लेकर स्टेज पर पहुंच जाता है. दूल्हा उसे देख समझ चुका था कि वो उसकी टांग खींचने के लिए आया है. उसने स्टेज पर आकर दूल्हे को सुराही पकड़ा दी और साथ ही उसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बताने लगा. उसकी हरकत देख दुल्हन भी हंसी नहीं रोक पाई और दूसरी ओर मुंह घुमा लिया.
यहां देखिए वीडियो को-