CG- 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत: खून से फिर लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार बाइक खड़ी कंटेनर से टकराई, मौके पर ही 3 युवकों ने तोड़ा दम.....
Chhattisgarh, Road Accident, three friends Died, High speed bike collided with parked container, Gaurela-Pendra-Marwahi: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़ी कंटेनर से टकरा गयी. हादसा पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी इलाके में हुआ. तीनों दोस्त कोरबा जिला के पसान थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. तीनों युवक एक ही बाइक पर पसान से पेण्ड्रा की ओर जा रहे थे. युवकों के सिर पर गंभीर चोट लगी. तीनों युवक आपस मे अच्छे दोस्त थे.




Chhattisgarh, Road Accident, three friends Died, High speed bike collided with parked container
Gaurela-Pendra-Marwahi: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़ी कंटेनर से टकरा गयी. हादसा पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी इलाके में हुआ. तीनों दोस्त कोरबा जिला के पसान थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. तीनों युवक एक ही बाइक पर पसान से पेण्ड्रा की ओर जा रहे थे. युवकों के सिर पर गंभीर चोट लगी. तीनों युवक आपस मे अच्छे दोस्त थे.
कोटमी पेण्ड्रा मुख्यमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंम्प के सामने खड़ी कंटेनर के पीछे से तेज रफ्तार बाइक अनियत्रित होकर जा घुसी. बाइक सवार बसंत प्रजापति जो बाइक चला रहा था और सूरज प्रजापति कोरबा के पसान के रहने वाले थे. तीसरा युवक शुभम प्रजापति कोटा का रहने वाला था. कल शाम बसंत प्रजापति के साथ सूरज और शुभम घर से घूमने जाने की बात कहते हुए पेण्ड्रा जाने को निकले थे.
लेकिन रात के वक्त तीनों दोस्त सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. दुर्घटना में तीनों युवको के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोटमी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को को अस्पताल में मरचुरी में रखवाया गया. पेण्ड्रा पुलिस शव का पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप कर मामले की जांच में जुट गई है.