CG:बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:नगर पालिका बेमेतरा में दखल अंदाजी करने वाले अध्यक्ष पति पर लगी रोक

CG:बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:नगर पालिका बेमेतरा में दखल अंदाजी करने वाले अध्यक्ष पति पर लगी रोक
CG:बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:नगर पालिका बेमेतरा में दखल अंदाजी करने वाले अध्यक्ष पति पर लगी रोक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीतू कोठारी ने हाईकोर्ट में रीट याचिका वकील टी. के. झा के माध्यम से की थी जिसमें हाईकोर्ट ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबडा को निर्देशित किया है कि वे अगली सुनवाई तक नगर पालिका बेमेतरा में किसी भी व्यक्ति को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त नहीं कर सकते

ज्ञात हो की पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष पति मंगत साहू विधायक प्रतिनिधि के रूप में पालिका के सभी कार्यों में हस्तक्षेप करते थे जिसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व, पार्षद नीतू कोठारी द्वारा कलेक्टर व एसपी से की गई थी