आज दिनांक 30 जुलाई दिन रविवार स्थान धरमू माहरा भवन में संभागीय माहरा समाज का बैठक का आयोजन किया गया...

आज दिनांक 30 जुलाई दिन रविवार स्थान धरमू माहरा भवन में संभागीय माहरा समाज का बैठक का आयोजन किया गया...
आज दिनांक 30 जुलाई दिन रविवार स्थान धरमू माहरा भवन में संभागीय माहरा समाज का बैठक का आयोजन किया गया...

आज दिनांक 30 जुलाई दिन रविवार स्थान धरमू माहरा भवन में संभागीय माहरा समाज का बैठक का आयोजन किया गया...

जगदलपुर : आज दिनांक 30 जुलाई दिन रविवार स्थान धरमू माहरा भवन में संभागीय माहरा समाज का बैठक का आयोजन किया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया। जिसमे ईश्वर सक्सेना जो की स्वयं को संयुक्त माहरा/महरा समाज का प्रदेश अध्यक्ष समझता है, और अपने संगठन के लेटर हेड से माहरा/महरा समाज जिसे वर्तमान में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से अनुसूचित जाति के सरल क्रमांक 33 में शामिल करने हेतु जो बिल संसद में चर्चा हेतु सूचीबद्ध किया गया है।

उसके विरोध में राज्यसभा सांसद को पत्राचार करके माहरा/महरा समाज को जबरन अनुसूचित जाति में जोड़ा जा रहा है यह गलत जानकारी देकर सदन में उनके माध्यम से विरोध करवाया और यह जानकारी मिला है की ईश्वर सक्सेना रायपुर में धरना भी दे रहा है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की ईश्वर सक्सेना स्वयं माहरा भी नही है वह बया महरा है और स्वयं को प्रदेश अध्यक्ष मानता है न ही बस्तर संभाग के लोग  उसे जानते हैं न ही उसे अध्यक्ष मानते है फिर भी स्वयभू अध्यक्ष बनकर पूर्व में भी वर्षो से संघर्षरत बहुसंख्यक माहरा समाज के अनुसूचित जाति के आरक्षण जो तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा दिया गया था उसके खिलाफ 2017 में भी यही व्यक्ति  हाई कोर्ट में स्टे लगाया था।जिसके कारण इतने वर्षों से शोषित समाज को और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा कई युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया और पुनः जब समाज में एक उम्मीद की किरण दिखने लगा और केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से जब एक ऐतिहासिक कार्य अनुसूचित जाति में माहरा/महरा समाज को प्रतिस्थापित कर आरक्षण देकर लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है तो इसमें भी यह व्यक्ति आपत्ति कर रहा है इतने वर्ष तक शांत रहा जब राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव भेजा गया तब भी शांत रहा जब RGI में हमारी मांग स्वीकार किया गया तब भी शांत रहा और जब केंद्र सरकार के सहयोग से माहरा समाज को आरक्षण का लाभ दिलाने की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। तो पुनः अवरोध उत्पन्न कर रहा है। इसलिए समस्त माहरा समाज में ईश्वर सक्सेना और उसके संगठन के लोगो के खिलाफ रोष व्याप्त है और साथ ही संभागीय बैठक में यह  निर्णय लिया गया की ईश्वर सक्सेना के खिलाफ राज्यपाल, मुख्यमंत्री,आई जी,और कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया जाएगा और प्रत्येक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी। और ईश्वर सक्सेना के संगठन के सभी सदस्यों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने का निर्णय बैठक में लिया गया और उनके इस कार्य को घोर निन्दा किया गया।

इस बैठक में पूरे संभाग और  जिला, ब्लॉक से पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे। जिसमे एस.आर.बघेल(प्रदेश उपाध्यक्ष माहरा महरा समाज) विनय सोना संभागीय अध्यक्ष माहरा समाज, राजेंद्र बघेल संभागीय संयोजक, बाबुल नाग महासचिव, फुलसिंग बघेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भुवनेश्वर नाग वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारत चालकी उपाध्यक्ष, राजू बघेल उपाध्यक्ष, मंगलू राम संभागीय अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ, संपत कश्यप संभागीय सचिव, गोपाल नाग संभागीय संरक्षक युवा प्रभाग, धीरू कुमार नाग संभागीय अध्यक्ष युवा प्रभाग, डिकेश कुमार नाग जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग, गणेश नागवंशी पूर्व जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग, बलराम बेसरा ब्लॉक अध्यक्ष बकावंड , लिबरू कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा, राजू मेहरा ब्लॉक अध्यक्ष तोकापाल, प्रेम चालकी ब्लॉक अध्यक्ष जगदलपुर, दयाराम बघेल ब्लॉक उपाध्यक्ष जगदलपुर, रूपेश नेताम जिला सचिव युवा प्रभाग, अभिजीत प्रताप सिंह,राजेंद्र कुमार,हेमराज कश्यप,जितेंद्र कश्यप,योगेश नाग,सुरेश नाग,सुयल नाग,पंकज कश्यप,भूपेंद्र कश्यप,संतोष नाग,नितेश बघेल, रायधर नाग,अंतुराम नाग, समलू नाग,संजय बघेल,मदनलाल कश्यप, कमलेश बघेल,हरेश बघेल,श्याम बघेल,पतीराम,ईश्वर कश्यप,गोपाल बघेल,खीरपति भारती, रैनु कश्यप, कंबूधर बघेल,गंगाराम नाग,दया सींग,हरी बघेल,सोमदास नाग, देऊराम बघेल, लच्छिनधर बघेल,लंबोधर कश्यप,सुलेश सोड़ी, देवचंद बघेल,रामसिंग बघेल,देवनाथ कश्यप, मेहतू कश्यप, सनत कुमार, गुड्डू राम, सामेल बघेल,बलिराम कश्यप,दयाराम नेताम, बुदरू नेताम,संजू राम कश्यप,अजय कुमार,केवल नाग और समाज के साथीगण उपस्थित थे।