कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन का दिखा कड़ा रुख विगत दिवस नगर पालिका क्षेत्र में 118 लोगों पर चालानी कार्यवाही




*सुकमा 13 जुलाई 2021/* जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के निमयों का पालन कराने के लिए जिले के चैक चैराहे में मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वहीं नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही हैं। 12 जुलाई को नगर पालिका क्षेत्र में कोविड नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 118 व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए 21 हजार 580 रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया। जिसमें मलकानगिरी चैक में 11 लोगों पर 1900 रुपए, दन्तेवाड़ा चैक में 44 लोगों पर 8750 रुपए, बस स्टैण्ड में 45 लोगों से 4080 रुपए और कुम्हाररास में 18 लोगों से 6850 रुपए का अर्थदण्ड शामिल है। वहीं नगर पंचायत कोण्टा में विगत सप्ताह 102 व्यक्तियों पर मास्क नहीं पहनने पर चालान की कार्यवाही कर 25 हजार 250 की राशि वसूली गई।
*प्राथमिक संपर्क होने पर भी नियमों को किया अनदेखा, दो हजार का लगा जुर्माना*
सुकमा नगरपालिका क्षेत्र के सम्राट नगर निवसी अशोक साहू को कोरोना पाॅजिटिव मरीज के प्राथमिक संपर्क में आने पर घर में आईसालेटेड रहने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों को अनदेखा कर वह घर से बाहर घूमते पाए गए। जिसपर कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा अशोक साहू के खिलाफ दो हजार का जुर्माना वसूला गया। टीम द्वारा उन्हें समझाईश भी दी गई कि दोबारा ऐसा करते पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने बीते दिनों कोविड नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अनावश्यक रुप से घूमने वालों, कोविढ निर्देशों का पालन ना कर बिना मास्क लगाए घूमने वालें व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक संपर्क में आए लोगों द्वारा बार बार निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया है।