मिशन 2023 को लेकर युवा कांग्रेस की बैठक हुईं संपन्न।




(लखनपुर //सितेश सिरदार ✍️)
लखनपुर युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक सरगुजा संभाग प्रभारी पंकज सोनी और सौरभ सिंह ठाकुर द्वारा लखनपुर युवा कांग्रेस के सोसल मीडिया कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियो की बैठक ली गई।उक्त बैठक में मिशन2023 को लेकर चर्चाएं हुई।इस दौरान वहां लखनपुर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, युवा कांग्रेस सोसल मीडिया लखनपुर ब्लॉक संयोजक मक़सूद हुसैन, उत्कर्ष पांडेय, प्रकाश ठाकुर,मोहम्मद आजाद सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।