अभाविप बस्तर ने कांग्रेस के मसाल यात्रा में घायल छात्रों के दोषियों पर कार्यवाही हेतु संभागायुक्त बस्तर को सौंपा ज्ञापन




अभाविप बस्तर ने कांग्रेस के मसाल यात्रा में घायल छात्रों के दोषियों पर कार्यवाही हेतु संभागायुक्त बस्तर को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 31 मार्च 2023 को कांग्रेश की मशाल यात्रा में मसाल की आग से झुलसे नाबालिग विद्यार्थियों के सम्बन्ध में संभाग आयुक्त बस्तर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है |
अभाविप जगदलपुर नगर सह मंत्री शैलेश ध्रुव ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 31 मार्च 2023 को कांग्रेस के मसाल यात्रा में कांग्रेसियों के द्वारा नेहरू छात्रावास जगदलपुर के नाबालिक छात्रों को जाया गया था जिसमें दुर्भाग्यपूर्ण मसाल की आग से नवी कक्षा के 2 छात्र बुरी तरह से झुलस गए थे जो कि वर्तमान में हॉस्पिटल में एडमिट है जिसमें छात्रों एवं परिवारजनों द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा छात्रों को कांग्रेश के प्रत्येक कार्यक्रम में ले जाने की बात स्वीकार की गई किंतु प्रशासन अपने उदासीनता रवैया दिखाते हुए वर्तमान समय तक संबंधित मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई ना करते हुए शैक्षणिक संस्थानों में राजनीतिकरण को बढ़ावा दे रही है से छात्र वर्ग में भारी नाराजगी है |
अभाविप बस्तर जिला संयोजक वरुण साहनी ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई को लेकर विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन भी किया था किंतु वर्तमान समय तक शासन के भय में आकर संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित ना होना प्रशासन और कांग्रेश की एकरूपता को प्रदर्शित कर रही है|
वरुण साहनी जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग एवं संबंधित छात्रावास अधीक्षक शासन के कर्मचारी ना होकर कांग्रेस के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं |
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सह मंत्री एवं जिला विस्तारक निखिल मरावी ,बस्तर विभाग छात्रा प्रमुख सरिता ठाकुर, गजेंद्र बघेल, संजय मुखर्जी, परीवेद दुबे
विनायक भोयर , रणवीर गुप्ता ,जसमनी नाग ,हीरामनी भारती, वंदना ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे |