बस्तर आए श्री चंद महाराज के संतो व साध्वी से मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस के बस्तर के नेता नवनीत चांद ने आशीर्वाद प्राप्त कर , संतो से बस्तर की सुख,शांति,स्वास्थ्य , व सामाजिक समरसता बनाए रखने ईश्वर से पूजा अर्चना की रखी अपील




जगदलपुर। आज बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद से राजस्थान के श्री चंद महाराज श्री चंद के उपासक बाबा कुल देव दास,बाबा राम दास मेहंदी पुर बालाजी वाले एवं महासमुंद की हरिद्वारी बाई सीता गोस्वामी जी ने मुलाकात के आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, श्री नवनीत चांद ने बस्तर के विकास , धार्मिक समरसता भाई चारा व सुख -- शांति सभी का बेहतर स्वास्थ्य बने रहने की प्रार्थना करने की अपील की ,जिसे महाराज व सम्माननीय साध्वी ने सहर्ष स्वीकार कर ईश्वर से बस्तर के लिए विशेष पूजा अर्चना करने की बात कही।
(जय बस्तर)