बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के समक्ष सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा  के समक्ष  सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन

 

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यों से प्रभावित होकर आज विधायक कार्यालय बेमेतरा में ग्राम नारधी,ग्राम आनंदगांव एव ग्राम तेलगा के लगभग 50 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा

विधायक आशीष छाबड़ा जी ने सभी युवा साथियों को कांग्रेसी गमछा से स्वागत किए साथ में भावसिह राज,गुड्डू सेन,गोविंदा राजपूत, राजकुमार सेन,उमाशंकर पाटिल उपस्थित रहे


कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवा साथीगण ग्राम आनंदगांव से दीपक कोसले,द्वारिका टंडन, ओम प्रकाश, सूर्य कुमार, हरीश बंजारे, हेमंत, अजय, बुलंद, प्रहलाद,सुमित,देवराज एव ग्राम नारधी से उत्तम कुमारसुमित गायकवाड, कुमार, सूरज कुमार, दीपक, सोमदास टंडन, रूप चंद जोशी, संदीप गायकवाड, अमित कुमार कुर्रे,,संजय,ज्ञान चंद जोशी, कमल टंडन,बल्लू जोशी, चंद्रशेखर रात्रे, शशि मारकंडे,अमरचंद चतुर्वेदी मारकंडे, बाबूलाल चतुर्वेदी,गौतम जोशी,,नागेश टंडन, परमेश्वर,सुनील जोशी, सूरज टंडन,ग्राम तेलगा से पोरम साहू, जनक यादव,बालकिशन साहू,समीर निषाद,शेखर निषाद, बिरेन्द्र यादव,विकास यादव,लीलाराम साहू,शिवप्रसाद निषाद, यानु निषाद,विजया यादव

उक्त जानकारी बेमेतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव राजू रजक द्वारा दिया गया