सुकमा के थाना गादीरास के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरली मे बेटे. मुका माड़वी नें की अपनें मृत पीता के मृत्यु को साजिस से हत्या करने पर हत्यारो के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग, पीड़ित के साथ पहुंचे बस्तर संभाग पुलिस महानिरक्षक के पास, दिये जांच कर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन : नरेन्द्र भवानी /छ.ग.यु.म




जिला सुकमा के थाना गादीरास के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरली मे बेटे. मुका माड़वी नें की अपनें मृत पीता के मृत्यु को साजिस से हत्या करने पर हत्यारो के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग, पीड़ित के साथ पहुंचे बस्तर संभाग पुलिस महानिरक्षक के पास, दिये जांच कर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन : नरेन्द्र भवानी /छ.ग.यु.म
जिला सुकमा के थाना तोंगपाल अंतर्गत ग्राम टहकवाडा मे धर्म आधारित उक्त महिलाओ को खेत नहीं करने का फरमान, आदेश का उल्लंघ्न पर मिलेगा मौत का चेतावनी, पीड़ितों के साथ शिकायत लेकर पहुंचा बस्तर संभाग पुलिस महानिरक्षक जी के पास सौंपा ज्ञापन - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म
मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी दो मामलो को लेकर पीड़ितों के साथ कार्यवाही हेतु बस्तर संभाग पुलिस महानिरक्षक के पास पहुंचे सौंपे ज्ञापन
जगदलपुर : भवानी नें बताया है की सुकमा जिला के थाना गादीरास अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरली मे 1 जून को एक पुरुष का मौत हुवा जिसका नाम कोसा माडवी था, इनका बेटा मुका माडवी नें बताया की उनके पीता की मौत प्राकृतिक मौत नहीं बल्की उनका हत्या करके, आनन फ़ानन मे रात्रि 11 बजे के आस पास दफनाया गया,और इसका शिकायत भी मुका नें थाना गादीरास मे पत्र देकर किया, ताकी जांच कार्यवाही हो सकें लेकिन ऐसा नहीं हुवा उल्टा प्रार्थी पीड़ित को ही डरा धमका के उल्टा बयान बोलने को कहा गया जिसका विडियो भी लिया गया और तो और एक पत्र पर उसका अंगूठा जबरन लगवाया, यह कैसा न्याय प्रणाली जहां आवेदन करता के आवेदन पर काम करना छोड़ा जिम्मेदार आवेदक को ही दबाव पूर्वक, दिए आवेदन के विपरीत बयान देने को कर रहें है मजबूर, वह मारने पीटने की धमकी देकर, शर्मनाक कृत्य जांच कर कार्यवाही करने की मांगे किये है।
वही भवानी नें कहा है की जल्द ही कार्यवाही होगी शुरू का आश्वाशन मिला है, बहुत जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, पीड़ितों के अनुसार गांव गोरली मे लगभग 6-7 ऐसी घटना हो चुकी है, और जो भी हुवे घटना की बात गांव के बहार जाके बोलेंगे तो गांव ठेकेदारो द्वारा उनका भी हाल मौत होगा का स्पष्ट फरमान होता है इसी लिए कभी कोई अपना मुँह नहीं खोलता, इस मामले को पुलिस प्रशासन गंभीरता से लेना चाहिए ताकि पीड़ितों को न्याय मील सकें।
वही भवानी नें दूसरे मामले मे कहा है की आज ज्ञापन दो मसलो मे दिया गया और दूसरा मसला यह है की सुकमा जिला के ग्राम पंचायत टहकवाडा मे धर्म विशेष मानने वाले महिलाओ को खेत मे जोताई नहीं करने देने का फरमान है और फिर भी खेती करोगे तो टंगीया से मौत के घाट उतारेंगे का फरमान है और यह धमकी इसी लिए भी गंभीरता से लेने वाला विषय है क्यूंकि अभी अभी हाल फिलहाल मे कट्टेकल्याण ब्लॉक मे सेम ऐसी ही धमकी का खामिजिया एक महिला की हत्या से भरना पड़ा,जिम्मेदारो नें महिला के कई शिकायत के बाद भी कोई गंभीरता नहीं दिखाए और हो गई हत्या, हमने पीड़ितों के साथ न्याय के लिए सौंपे ज्ञापन मिला आश्वाशन।
भवानी नें आगे कहा है की ऐसे कई मामले रोजाना घट रही है, जिम्मेदार अगर ध्यान नहीं देंगे तो हमें सड़क जमीन की लड़ाई लड़नी होगी जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी,शासन प्रशासन की होगी।