बैसाखी पर्व में गुरूद्वारा पहुंचे भाजपाई, मत्था टेककर की बस्तर के खुशहाली की कामना...




बैसाखी पर्व में गुरूद्वारा पहुंचे भाजपाई, मत्था टेककर की बस्तर के खुशहाली की कामना
सिक्ख समाज को बैसाखी की शुभकामनायें और बधाई दी, भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को समर्थन देने की समाज से अपील
जगदलपुर : बैसाखी पर्व के बीच शनिवार को भाजपा नेता शहर के शांतिनगर स्थित गुरूद्वारा पहुंचे। जहां गुरुद्वारा में पहुँच कर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी व वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सभी को बैसाखी पर्व की बधाई और शुभकामनाएँ दीं। साथ ही गुरूद्वारा में मत्था टेककर बस्तर के खुशहाली की मंगलकामनायें भी की।
गुरूद्वारा में मत्था टेकने के बाद सभी वरिष्ठ भाजपाइयों ने लंगर में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से बस्तर के प्रत्याशी महेश कश्यप के लिये सिक्ख समाज का आशीर्वाद व सहयोग मांगा। भाजपाईयों ने प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाकर बस्तर के विकास को तीव्र गति देने के लिए सिक्ख समाज से समर्थन की अपील भी की।
इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू, वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीधर ओझा, बी. जयराम, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी, पार्षद आलोक अवस्थी, बबलू दुबे, दिलीप कुशवाहा, प्रकाश रावल आदि मौजूद रहे।