CG:बेमेतरा शहर के दुर्ग रोड के बाबा रामदेव मंदिर वार्ड में महेश चौक का भूमिपूजन विधायक छाबड़ा ने किये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर माहेश्वरी समाज के ईस्ट भगवान महेश जी के नाम से महेश चौक का भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन माहेश्वरी समाज बेमेतरा द्वारा किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा ,कार्यक्रम अध्यक्षता छ ग़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा अध्यक्ष रामरतन मून्दड़ा ,विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू व श्री होरिसिंह ठाकुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी बेमेतरा के कर कमलो से सम्पन्न हुआ
माहेश्वरी सभा बेमेतरा के अध्यक्ष देवरतन जी तापडिया द्वारा सभी अतिथियों व उपस्थित सभी महानुभावो का स्वागत करते कहा की समाज को गौरवान्वित कर ने वाला कार्य है इसी क्रम मे सचिव अरुण राठी द्वारा महेश चौक के बारे मे विस्तृति जानकारी देते हुवे कहा की बेमेतरा शहर के दुर्ग रोड के बाबा रामदेव वार्ड के व्यस्त चौक पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा निर्माण किया जाना है इसके लिये विधायक आशीष छाबड़ा व नगरपालिका प्रशासन के साथ ही वार्ड पार्षद कु. नीतू कोठरी का बहुत बहुत साधुवाद ज्ञापित किया व प्रशासन से अनुरोध किया की आगामी महेश नवमी (8 जून )को इसका लोकार्पण भी किया जा सके ऐसी अपेक्षा रखते है एवं रमन काबरा को सफाई के क्षेत्र मे नगरपालिका मे ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत करने के लिए बधाई दी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा ने अपने उदबोधन मे माहेश्वरी समाज को उत्कृष्ट समाज के साथ ही बेमेतरा के विकास कार्यों मे हमेशा अग्रणी भूमिका मे रहता है मै अपने आप को माहेश्वरी समाज के समीप महसूस करता हूं l उन्होंने मंच से ही महेश चौक का निर्माण समाज की भावनाओं को ध्यान मे रखते हुवे आगामी महेश नवमी (8जून ) तक कराने का निर्देश दिया
कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में रामरतन मून्दड़ा ने महेश चौक के निर्माण पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुवे इसे गौरान्वित होने वाला कार्य बताया इससे नगर मे आपकी उपस्थिति सक्रियता व अपनेपन का अहसास करता है ,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला साहू जी ने अपने उदबोधन मे कहा की आपका समाज बहुत संगठित सुदृढ़ व सेवाभावी है समाज द्वारा कोविड 19 के समय किया गये उल्लेखनीय कार्यों की तारीफ करते हुवे कहा ये प्रेरणादाई है ,श्री होरिसिंह जी ने कहा की माहेश्वरी समाज नगर के विकास व सफाई के प्रति जागरूक है महेश चौक का निर्माण तय समय सीमा मे पूर्ण कराने का भरोसा दिया माहेश्वरी समाज के संगठन व योजनाओं की जानकारी लेते हुवे कहा की आपके संगठन से प्रभावित हूं,कु नीतू कोठरी ने दलगत भावनाओं से ऊपर प्रशासन के कार्य का स्वागत किया ••
सभी अतिथियों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया व आभार व्यक्त करते हुवे सभा के कोषाध्यक्ष भाई चंद्रप्रकाश मून्दड़ा ने उपस्थित सभी को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुवे सम्मानित अतिथियों का जिन्होंने अपने व्यस्ततम समय मे भी कार्यक्रम मे पधार कर माहेश्वरी समाज का गौरव बढ़ाया साथं ही उपस्थित स्नेहिजनों का साधुवाद व्यक्त किया
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से माहेश्वरी महिला मण्डल की प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता चांडक बेमेतरा अध्यक्षा श्रीमती आशा गिलड़ा सचिव श्रीमती अनिता मोहता , नीतू कोठरी ( वार्ड पार्षद ) माहेश्वरी सभा से वरिष्ठ सदस्य श्री इमरत लाल जी गिलड़ा श्री चम्पालाल जी डांगरा ललित जी मोहता व अशोक जी भूतड़ा ईश्वर जी चांडक, रमन जी काबरा,दीपक गिलड़ा ,ताराचंद जी चाचा अमित जी माहेश्वरी, चम्पालाल जी राठी ,सोनु जी बजाज, गणेश जी माहेश्वरी संतोष जी चांडक,अमरचंद जी गिलड़ा, मुकेश चांडक, मुकेश राठी,मुकेश भूतड़ा संदीप राठी पवन गाँधी प्रितेश गिलड़ा व अन्य हमारे वरिष्ठ व युवा साथी उपस्थित रहे l