छत्तीसगढ़ विधानसभा मिशन 2023 का व्यापक तैयारी मे जुटा आम आदमी पार्टी.....




छत्तीसगढ़ धमतरी....
बदला है दिल्ली, बदला है पंजाब ,बदलबो छत्तीसगढ़, मिशन के साथ सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -56 मे विधानसभा प्रभारी गुण्डाधुर दादा चन्द्रहास मरकाम के नेतृत्व मे विधानसभा कार्यकारणी का मैराथन बैठक....
नगरी.... छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनावी साल आने के ठीक पहले सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -56 मे कुछ महीनों पहले ही राजनीति सारगर्मी रफ़्तार पकड़ने लगी है ,दिल्ली व पंजाब मे सरकार बनाने के बाद छत्तीसगढ़ मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तो का उत्साह का माहौल है । सिहावा विधानसभा प्रभारी गुण्डाधुर दादा चन्द्रहास मरकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता पूर्व व वर्तमान कि सरकार के वादाखिलाफ़ी व बेरुखी से परेशान हो चुका है , दोनो प्रमुख पार्टिया छत्तीसगढ़ियो का शोषण करती आया है ,और आज भी कर रह है ,जिससे छत्तीसगढ़ कि जानता बदलाव चाहती है । उन्होंने आगे कहा कि देश कि सबसे तेजी से बढ़ता हुआ आम आदमी पार्टी के सक्रियता से इस बार छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों मे अपना प्रत्याशी उतारने वाली है