बेमेतरा:शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में शाला विकास समिति की अब तक नही हुई बैठक -रूप प्रकाश यादव

बेमेतरा:शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में शाला विकास समिति की अब तक नही हुई बैठक -रूप प्रकाश यादव

स्वामी आत्मानंद विद्यालय के विद्यार्थी कहीं से भी ले सकते हैं ड्रेस 

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:नवागढ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ शाला विकास समिति के अध्यक्ष रूप प्रकाश यादव ने संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे व जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा को शिकायत करते हुए कहा है, कि शाला विकास समिति के गठन के बाद से अब तक विद्यालय में शाला विकास समिति की बैठक नहीं ली गई है, ना ही शाला विकास समिति मद के संबंध में अब तक में कोई जानकारी दी गई है 

शिकायत पत्र में रूप प्रकाश यादव ने लिखा है, कि जुलाई सन 2019 से मुझे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में शाला विकास समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,साथ ही हमारे पांच साथियों नैना कुर्रे, गुरुभेज सिंह गुंबर, इलियास खान,रामखिलावन निषाद,व श्रीमती लता जायसवाल को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. तब से लेकर अब तक विद्यालय के प्राचार्य द्वारा शाला विकास समिति की बैठक ही नहीं ली गई है,ना ही शाला विकास समिति के मद के संबंध में कोई जानकारी दी गई है केवल इस वर्ष कक्षा 9वी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के प्रवेश पत्र शुल्क के लिए मैंने शाला विकास समिति के माध्यम से यह व्यय करने की बात कही थी 

श्री यादव ने लिखा है कि जानकारी यह भी मिली है, कि छात्राएं कक्षा ग्यारहवीं में आर्ट विषय लेना चाहती हैं, तो उन्हें जबरदस्ती साइंस विषय दिया गया है ,जबकि यहां सीट की कोई बाध्यता नहीं है .इस संबंध में श्री यादव ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. श्री यादव ने यह भी बताया कि विद्यालय में कक्षा 10वीं 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ होने से पूर्व भी शाला विकास समिति व पालकों की बैठक नहीं बुलाई गई है , सीधे क्लास लगाना प्रारंभ कर दिया गया है. इन सबके निष्पक्ष जांच की मांग श्री यादव ने की है

*स्वामी आत्मानंद विद्यालय के* *विद्यार्थी कहीं से भी ले सकते हैं ड्रेस दो ड्रेस सेट के लिए शासन दे रही है 540 रुपए* 
शाला विकास समिति के अध्यक्ष रूप प्रकाश  यादव ने कहा है,कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी स्कूल ड्रेस कहीं से भी ले सकते हैं इसके लिए कोई बाध्यता नहीं है. श्री यादव ने यह भी बताया कि शासन की ओर से प्रति विद्यार्थी दो सेट स्कूल ड्रेस के लिए शासन द्वारा 540 रुपए 52 पैसे प्रदान किया जा रहा है, उक्त राशि विद्यार्थियों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय से प्रदान किया जाएगा, जो कि विद्यालय के नाम से संचालित खाते में जमा किया जा चुका हैfor