नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों ने किया धवस्थ




दोरनापाल- नक्सलियों के शहीदी सप्ताह से पूर्व सुरक्षाबलों द्वारा नक्सल प्रभावित इलाक़ों में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है अलग अलग इलाक़ों से सीआरपीएफ़ की 74वी बटालियन कोबरा की 202 बटालियन एवं डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे सीआरपीएफ़ के 74वी बटालियन के जवान पोलमपल्ली इलाके के अरलमपल्ली गाँव पहुँचे जहां नक्सलियों द्वारा हालही में बनाया गया स्मारक देखा गया जिसके बाद जवानों ने कमांडेंट डी.एन. यादव एवं द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार नीरज तक मामले की जानकारी पहुँचाई कमांडेंट डी.एन. यादव के निर्देश पर मौक़े पर ही ग्रामीणों के मदद से स्मारक ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू की गई इसके बाद स्मारक के कुछ हिस्से को जवानों ने आईईडी ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया दरअसल अरलमपल्ली इलाक़े में नक्सलियों का प्रभाव कम करने के उद्देश्य से लगातार सीआरपीएफ़ ज़िला बल एवं फ़ोर्स के जवानों द्वारा ऑपरेशन लाँच किए जा रहे है जबकी नक्सलियों के शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से तीन अगस्त के मद्देनज़र एसपी सुनील शर्मा ने भी ज़िले में सर्चिंग अभियंता तेज करने का निर्देश जवानों को दिया है जिसके मद्देनज़र लगातार जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन ज़िले में नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाक़े में जारी है