*दूरसंचार कार्य मे लगे वाहन को नक्सलियों ने किया आग के हवाले,ठेकेदार व बीएसएनएल के जेटीओ से की मारपीट*




सुकमा - सुकमा जिले में फिर एक बार नक्सलियों द्वारा उत्पात मचाते हुए वाहन में आगजनी की है। जिले के कोंटा क्षेत्र के बंडा गांव के पास बीएसएनएल का केबल बिछाने का कार्य कर रहे कर्मचारी व ठेकेदार के साथ मारपीट कर नक्सलियों ने एक बोलेरो वाहन में आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन दूरसंचार कार्य में लगी थी। क्षेत्र में चल रहे दूरसंचार कार्य के निरीक्षण में बोलेरो वाहन में कुछ कर्मचारी पहुंचे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने वाहन को आग के हवाले कर डाला।
मिली जानकारी के मुताबिक कोंटा विकास खंड अंर्तगत ग्राम बंडा के पास बीएसएनएल कंपनी की ओर से काम कराया जा रहा है। कार्य की प्रगति का मुआयना करने बुधवार को बीएसएनएल के जेटीओ दानवीर देवांगन,ठेकेदार बक्शी पटेल, व एक अन्य ठेकेदार के सहायक संजय कुमार मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में नक्सली वहां पहुंच गए। उन्होंने बीएसएनएल के कार्य में लगे बोलेरो वाहन को आग लगा दी। बताया जा रहा है कि आगजनी करने के बाद नक्सलियों ने वहां निरिक्षण करने पहुंचे बीएसएनएल कर्मचारी और ठेकेदार को जमकर पीटा। जिनका ईलाज कोंटा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जेटीओ दानवीर देवांगन से उक्त घटना के बारे में बात करने पर बताया की नक्सलियों द्वारा पहले पिटाई कम की गई लेकिन उनके द्वारा जब हमारे वाहन की तलाशी ली गई उसमे गोलापल्ली तक केबल लाइन बिछाने के कार्य हेतु पुलिस से सुरक्षा मांगने वा सूचना देने हेतु एक आवेदन देख कर नक्सली भड़क गए और तुरंत गाड़ी में आगजनी करने के बात तीनो को सड़क पर गिरा गिरा कर बेहरमी से पीटा है।
बता दे जिले के अंदरूनी क्षेत्र में सड़क निर्माण के साथ साथ लोगो तक नेटवर्क सुविधाएं पहुंचाने के लिए केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने के ठेकेदार व बीएसएनएल के जेटीओ वाहन से बंडा पहुंचे थे।
इधर कोंटा के एएसपी गौरव मण्डल ने बताया इसकी जानकारी उनको नही दी गई थी। तीनो जैसे ही बोलरो से बंडा के आगे कार्यस्थल तक पहुंच कर कार्य का मुआयना कर वापसी आने के दौरान नक्सलियों द्वारा मारपीट और गाड़ी में आगजनी की गई।
घटना स्थल से नक्सली द्वारा पेढ़ पर लगाया गए पर्चे भी बरामद हुआ है जिसमें कोटा एरिया कमेटी ने इस वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए गाड़ी को आग के हवाले किए जाने का जिक्र किया गया है।