डेनाईट राज्य स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता की रंगारंग होगी शुभारंभ,आज से राजपुर में...




धमतरी..…जिले के नगरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत राजपुर में गणेशोत्सव एवं नवाखाई ठाकुर जोहरनी पर्व पर जय शिवाजी क्रीडा समिति राजपुर एवं समस्त ग्रामवासियों की सहभागिता एवं सहयोग से आज से 5 सितंबर को एक दिवसीय डेनाईट कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता में प्रथम टीम को 17777,व्दितीय 9999,तृतीय 8888,चतुर्थ 5555,पंचम 3333,षष्टम 2222..नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा...
कार्यक्रम की शुभारंभ सीता राईस मिल परसापानी के संचालक अमीत चोपड़ा की मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच यमुना वट्टी राजपुर की अध्यक्षता में आज रंगारंग शुभारंभ होगी।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयोज़क समिति अध्यक्ष सुग्रीव वट्टी मो.नं.8878342294,सचिव पूनम प्रजापति 9399636426 संपर्क कर आनलाईन..प्रवेश शुल्क 351 रुपये अदाकर प्रतियोगिता में अपनी टीम का प्रवेश करवा सकते हैं।