प्रमुख संयोजक नवनीत ने कहा - बस्तर के समग्र विकास एवं जनहित मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी - नीलाम्बर सेठिया




बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के चार वर्ष, स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम के साथ बैठक संपन्न - भरत कश्यप , नीलाम्बर सेठिया
प्रमुख संयोजक नवनीत ने कहा - बस्तर के समग्र विकास एवं जनहित मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी - नीलाम्बर सेठिया
बस्तर के कोने-कोने से पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ता
जगदलपुर : बस्तर के समग्र विकास के साथ जनहित मुद्दों एवं समस्याएं एवं सुविधाओं को लेकर को लेकर गांव से लेकर शहर तक लगातार सक्रीय बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ने अपने स्थापना के साथ गठन के चार वर्ष को लेकर बैठक कर आगामी रचनात्मक कार्यों पर रणनीति बनाया गया तो वही इस मौके पर अस्पताल पहुंचकर मोर्चा के प्रमुख नवनीत , नेता नीलाम्बर सेठिया पदाधिकारी के साथ मरीज के बीच फल वितरण कर मरीजों का हाल चाल प्राप्त किया।
मोर्चा के संयोजक नवनीत चांद सहित स्थापना दिवस बस्तर भर से आए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मोर्चा के संयोजक नवनीत जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया कंधे से कंधे मिलाकर ने कोरोना जैसे समस्या की कठिन समय में मोर्चे की शुरुआती कार्यों के साथ विषम परिस्थिति में खड़े रहकर साथ देने वाले लोगों को याद किया उन्होंने कहा कि हर हालत में मोर्चा ने खुद को साबित किया है और यह सब मोर्चा के हौसले मंद साथियों एवं मार्गदर्शकों के कारण हो सका है।
मैं सब के आभारी हूं पर हमारा काम अभी शुरू हुआ है हमारा उद्देश्य बस्तर का समग्र विकास के साथ यहां के जन-जन की समस्याओं के लिए लड़ना है और यह जारी रहेगा इस अवसर मोर्चा अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर संपन्न बैठक में बस्तर के अनेक मुद्दों सहित एनएमडीसी में रोजगार एवं अन्य मुद्दों को लेकर भी रणनीति बनी , चांद ने कहा कि हम आम अधिकार के लिए प्रदर्शन करेंगे - नीलाम्बर सेठिया
इस अवसर पर मोर्चा के अन्य पदाधिकारी ने भी संबोधित किया इस दौरान .मुक्ति मोर्चा बस्तर जिला अध्यक्ष.भरत कश्यप,नीलाम्बर सेठिया,उदय भंडारी,ओम प्रकाश,प्रिय यादव,नीलाम्बर सेठिया,संगीत सरकार,ओम मरकाम,श्रद्धा कुम्हार,जितेंद्र भारद्वाज,रामु नाग ,सूरज नाग,मीतेश बिसाई,चाम सिंह कश्यप,मांगी राम बेंजाम,विश्वनाथ मंडावी,गायत्री ठाकुर,मनीराम,मनीष,राम,संतुराम, बलराम,नंदकुमार,देवराज यादव पिलासिंह, हीरा कश्यप राजू उदय,तामसिंघ, गंगाराम,नीलेश,तरुण नाग,तितुस बघेल, राकेश बघेल...उपस्थित थे।