विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने यू ट्यूब चैंनल संचालक मधु सिंह पर कार्यवाही करने ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा...




विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने यू ट्यूब चैंनल संचालक मधु सिंह पर कार्यवाही करने ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा।
जगदलपुर :- विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने आज जगदलपुर नगर पुलिस अधीक्षक जी को यू ट्यूब चैनल में फैला रहे अश्लिलता के संबंध में ज्ञापन सौपा है l
मीडिया प्रमुख रोहन कुमार ने बताया की मधु सिंह नामक यू ट्यूब आई डी से अश्लिलता फैलाई जा रही है, जिसमें इस चैनल पर भारतीय इतिहास,भूगोल,गणित, रिजनिग एवं विभिन्न विषयों में अभद्रता पूर्वक वीडियो बनाई है l आज छात्रों के द्वारा नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अध्ययन किया जा रहा है, जिसमें यू ट्यूब को प्रमुखता से उपयोग किया जाता हैl उक्त यू ट्यूब चैंनल मधु सिंग पर डालें गए वीडियो छात्रों व समाज में बुरा असर डालेगी l
बजरंग दल जिला संयोजक घनश्याम नाग ने शिकायत दर्ज करवाते कहा पढ़ाने के आड़ में अश्लिलता परोस रहे उक्त यू ट्यूब चैनल के संचालन कर्ता व संबंधित व्यक्ति पर उचित कार्यवाही की जाए l
इस अवसर पर मीडिया प्रमुख रोहन कुमार,बजरंग से जिला संयोजक घनश्याम नाग,जिला गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी,नगर सह संयोजक भवानी चौहान,नगर साप्ताहिक मिलन योगेश सन्नी रेली,नगर गौ रक्षा योगेश ठाकुर, नगर सह गौ रवि नेताम,नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम सिंह,अजय यादव,अंशु आदि उपस्थित थे।