आम आदमी पार्टी ने पत्रकार रितेश पाण्डेय् पर हुए जानलेवा हमले को ठहराया पुलिस प्रशासन की लापरवाही




आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित तरुणा साबे बेदरकर पत्रकार से मिलने पहुंची अस्पताल
पत्रकार सुरक्षित नही हैं, पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने में सरकार क्यों कर रही टालमटोल
जगदलपुर / छत्तीसगढ़ । आम आदमी पार्टी बस्तर की नेता तरुणा साबे के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार रितेश पांडेय पर हुए प्राणघातक हमले के बाद उनका हालचाल जानने स्थानीय महारानी अस्पताल पहुंची।
अस्पताल के आईसीयू में उपचार करा रहे पत्रकार रितेश पांडेय से मुलाकात करके घटना की विस्तृत चर्चा करते हुए मामले में संलिप्त गिरोह के खिलाफ और शहर में बढ़ते अपराध को लेकर गम्भीरता से कड़े पहल करवाने हेतु पत्रकारों के साथ हमेशा खड़े रहने की बात करते हुए उन्होंने आस्वासन दिया है।
आम आदमी पार्टी नेत्री तरुणा साबे बेदरकर ने पत्रकार पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज शहर में चाकूबाजी और लूटमार की घटना होना आम बात हो गई है। लेकिन पुलिस प्रशासन व्हीआईपी ड्यूटी करके अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त है। नगर में बढ़ते अपराध के ग्राफ़ पर उन्हें कोई चिंता नही है।
नशीले दवाओं के अवैध कारोबार पर जताई चिंता
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ साथी नवनीत सराठे ने जगदलपुर व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित नशीले दवाओं के अवैध कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नाबालिग बच्चों को भी अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाओं को मेडिकल स्टोर्स के संचालक चंद पैसों की लालच में बेंच देते हैं। बेरोज़गारी का दंश झेल रहे नगर के युवा अवसाद को स्तिथी में नशे के आदि बनते जा रहे हैं। प्रतिबंधित दवाओं के अवैध व्यापार पर कड़ाई से रोक लगाने हेतु प्रशासन को चेतावनी दी है।
तरुणा ने बताया कि देर रात अख़बार के कार्यालय से काम करके घर वापस लौटते समय नशेड़ियों द्वारा शहर के बीचोबीच नयामुंडा क्षेत्र में चाकू से हमला किया गया। शहर के बीच हुई घटना से यह साफ़ पता लगता हैकि अपराधियों के मन में पुलिस का भय नही है।
आम आदमी पार्टी द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ़्तार कर लूटपाट के इरादे से रितेश पाण्डेय् की हत्या की कोशिश करने वालों को जेल भेजने और शहर में खुलेआम इस प्रकार के हो रहे समस्त अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
आप नेत्री तरुणा ने सरकार पर तंज कसते कहा कि पत्रकार पूरे प्रदेश में सुरक्षित नही हैं, और सरकार पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू नही कर रही है। भूपेश बघेल को बिना देर किए ही पूरे राज्य भर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर देना चाहिए।