जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता जी के नेतृत्व में भारत के वीर पुत्रो को श्रृद्धांजलि दी गई
Tributes were paid to the brave sons of India under the leadership of District President Lakshmi Gupta.




अम्बिकापुर - आज जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता जी के निर्देश पर घड़ी चौक में श्रद्धांजलि सभा रखा गया और शहीदों को याद किया गया देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों भगत सिंह जी राजगुरु जी सुखदेव जी ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी, इन तीनों महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग सरगुजा ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि सभा रखा एवं शहीद दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से जेल संदर्शक निखिल गुप्ता जी ,जिला सचिव पि. वि शुभम ठाकुर जी, जिला सचिव अविनाश गुप्ता जी, जिला महासचिव अभिषेक ठाकुर जी, महासचिव फरहान आलम जी, रोहन गुप्ता जी सचिव सूरज जायसवाल प्रज्ञांश राय जी, गजेंद्र सिंह जी,अनुपम यादव जी,रतीश यादव जी, कारण जी,अजय जी,वंश जी एवं भरी संख्या में ओबीसी कांग्रेस के पद अधिकारी उपस्थित रहे ..