CG BEMETARA:साजा दुर्गा मंच बाजार चौक पर 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन पर बैठे छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ साजा जनपद के अंतर्गत आने वाले अधिकारी कर्मचारी




संजू.जैन:7000885784
साजा:बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत में अब आम जनताओ को परेशानी यों का सामना करना पड़ सकता है क्योकि अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये है कामों में प्रभाव पड़ सकता है साजा ब्लाक के मनरेगा कर्मचारी महासंघ साजा बाजार दुर्गा मंच पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर 92 रोजगार सहायक,21 जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठे हैं
बता दे की मनरेगा योजना के तहत कार्यरत मनरेगा कर्मियों (अधिकारी / कर्मचारी / ग्राम रोजगार सहायकों) की 2 सूत्रीय मांग रखा गया है। जिसमें 1.चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे।
2. नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किये जाने के लिए मनरेगा कर्मचारियों द्वारा बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन मनरेगा कर्मचारीयों ने जिसमें आयोजित दिनांक 04 अप्रैल, 2022 से अनिश्चित कालीन हड़ताल / धरना प्रदर्शन के लिए साजा बाजार चौक पर कर रहे है जिसका जानकारी अपने उच्च कार्यालय में दे दिया गया है
अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने वालों में अरविंद कश्यप कार्यक्रम अधिकारी,माधो दास मानिकपुरी रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष, डोमन साहु,कविता चंद्राकर,गंगदेव साहु, देवनाथ साहु,जयप्रकाश साहु,श्री कांत साहु,राय सर,टहल राम, अमृत, रेखा, रागिनी,कीर्ति,नीलम,जांगड़े, प्रतिभा, प्रीति,डुलेश्वरी,पूनम भुवाल,अल्पना चौहान,सोनी एवं समस्त साजा जनपद पंचायत के अंतर्गत मनरेगा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे