राजस्थान में जाति आधारित बच्चे की पानी पीने को लेकर हुई हत्या के विरोध में बस्तर में सर्व समाज की न्याय यात्रा विरोध प्रदर्शन को बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने दिया समर्थन - नवनीत चांद




भाजपा व कांग्रेस के सत्ता रहित राज्यो में धर्म, जाति के आधार अत्याचार की संख्या बढ़ोतरी,सरकारों के कुशासन का परिचायक ,बाबा साहब के संविधान के मूल मंत्र स्थापित करने हेतु जमीनी संघर्ष को तेज करने की जरूरत - नवनीत चांद
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में आज विगत दिनों राजस्थान में पानी पीने को लेकर शिक्षक द्वारा विशेष जाति के युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के विरोध में बस्तर संभागीय सर्व समाज द्वारा आयोजित न्याय यात्रा विरोध प्रदर्शन की रैली को बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों ने पहुंचकर समर्थन दिया।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा कि, राजस्थान में विशेष जाति के बच्चे को पानी पीने की घटना को लेकर की गई हत्या मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटनाओं में से एक है। जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। विगत वर्षों में यह देखा जा रहा है। कि भारत के उन राज्यों में जहां कांग्रेस व भाजपा की सरकार है। उन राज्यों में लगातार धर्म जाति के आधार पर विध्वंस की घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य में भी धर्म के आधार पर लगातार अत्याचारों की शिकायतें विभिन्न थानों में दर्ज की जा रही है। परंतु उनका समाधान कानूनी दृष्टिकोण से देने में सरकार विलंब कर रही है। यही कारण है। कि भारतीय संविधान के मूल मंत्र को दोबारा राजनीतिक दृष्टिकोण से मजबूत करने हेतु जमीन पर संघर्ष करने की जरूरत है।
बस्तर में भी विगत कई वर्षों से शिविर में लोग न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। और सरकार द्वारा आज पर्यंत किसी भी प्रकार की वार्ता उन से नही की जा रही है। और ना ही उनके समस्याओं का समाधान बस्तर में भी नक्सलवाद के नाम पर लगातार घटनाएं घटित होती रहती है। जिन पर आम बस्तर वासी जूझ रहा है। इसलिए यह समय आ गया है कि ,हम सभी एकजुट होकर मानवता को मजबूत करने हेतु, बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलकर संविधान के मूल मंत्र को स्थापित करें विरोध न्याय यात्रा को बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा का व समस्त बस्तर वासियों का संपूर्ण समर्थन प्राप्त है।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों के रूप में अजय बघेल शैलेंद्र वर्मा नटवर कुमावत ओम मरकाम कुंदन पाटील डेनिश राज एवं सर्व समाज के बताए संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।