CG:मोटर सायकल से 2 लाख रूपये का उठाईगिरी करने वाला एक आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में बेमेतरा व रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता... आरोपी. रायगढ़ जिले से

CG:मोटर सायकल से 2 लाख रूपये का उठाईगिरी करने वाला एक आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में बेमेतरा व रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता... आरोपी. रायगढ़ जिले से
CG:मोटर सायकल से 2 लाख रूपये का उठाईगिरी करने वाला एक आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में बेमेतरा व रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता... आरोपी. रायगढ़ जिले से

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: दिनांक 22.02.2023 को प्रार्थी ठाकुर राम साहू पिता पुनित राम साहू उम्र 52 साल साकिन गोबिंद विहार कालोनी बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 22.02.2023 को घर से अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 NW 1287 से बैंक आफ बडौदा शाखा बेमेतरा गया जहा से दोपहर करीबन 02 बजे अपने सेविंग खाता से नगदी रकम 02 लाख रूपये को अपने जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए निकालकर उक्त रकम को हेण्ड पर्स सहित अपने मो.सा. के डिग्गी मे रखा और लाक कर दिया। उसके बाद मो.सा. से सब्जी मार्केट गया जहा अली कलेक्शन दुकान के सामने बाजार पारा बेमेतरा मे अपने मो.सा. को खडी कर दोपहर करीबन 02.15 बजे सब्जी खरीदने लगा सब्जी खरीदने के बाद अपने मो.सा. के डिग्गी से सब्जी रखने के लिए थैला निकालने के लिए डिग्गी को खोला तो देखा मेरा उक्त मोटर सायकल के डिग्गी से हेण्ड पर्स मे रखे नगदी रकम 02 लाख रूपये एवं बैंक आफ बडौदा शाखा बेमेतरा का मेरे पासबुक, चेकबुक एवं एसबीआई बैंक शाखा सेक्टर 10 भिलाई का मेरे व मेरे पत्नि एवं लडकी तीनो के नाम के पासबुक, एटीएम तथा चेकबुक एवं HDFC बैंक शाखा बेमेतरा का पासबुक, एटीएम, चेकबुक, व आधार कार्ड,पेन कार्ड नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा सब्जी खरीदते समय उक्त मो.सा. मे रखे नगदी रकम 02 लाख रूपये एवं उक्त बैंक संबंधित दस्तावेजो को हेण्ड पर्स सहित चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था विवेचना के दौरान टेकनिकल टीम की मदद से आरोपी सुनील नट उम्र 30 साल साकिन कंडरजा थाना कापू जिला रायगढ को उसके सकुनत से पकडने पर उसका दोस्त बाबू नट मोटर सायकल सहित अपने सकुनत से फरार हो गया। प्रकरण में आरोपी सुनील नट से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर पता चला कि चोरी के 1,88,000/- रूपये को आरोपी बाबू सिंह नट ऊर्फ पप्पू नट को रखना एवं बाबू सिंह नट द्वारा आरोपी सुनील नट को 12,000/- रूपये को देना तथा आरोपी आरोपी सुनील नट द्वारा 12 हजार रूपये का घरेलू सामान लेने एवं अन्य सामान लेकर खर्च कर देना एवं भूरा रंग के बैग को व उसमें रखे पासबुक, चेकबुक एवं अन्य कागजात को रोड जंगल में फेक देना। आरोपी सुनील नट के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत कार्यवाही की गई। प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलास जारी है     *आरोपी – सुनील नट पिता कैलाश प्रसाद उम्र 30 साल साकिन कंडरजा थाना कापू जिला रायगढ को दिनांक 04.03.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।* उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, शिव कुमार सेन एवं जिला रायगढ़ से प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, आर. अरविंद लकड़ा,आर . जोन प्रकाश लकड़ा तथा थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।