CG:सदगुरु कबीर साहब की अमृतवाणी और संदेश आज भी है प्रासंगिक :पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा
संजू जैन :7000885784
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेवरी में आयोजित सदगुरू कबीर सत्संग समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी पूर्व विधायक बेमेतरा हुए शामिल

सर्वप्रथम सदगुरू कबीर साहब,पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब, गुरु गोसाई डा.भानुप्रताप साहेब जी की श्री चरणों के पुष्प अर्पित कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना..
इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा की सद्गुरू कबीर साहब ने मानव जाति के कल्याण के लिए सत्य का मार्ग दिखाया और सद्मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया,सदगुरु कबीर साहब की अमृत वाणी,आज भी साहित्य की अनमोल धरोहर हैं,सद्गुरु कबीर साहब समाज में फैले आडंबरों के सख्त विरोधी थे,उन्होंने लोगों के बीच से छूआछूत जात पात जैसे कुरीतियों को मिटाने का प्रयास किया,उन्होंने अपने अमृत वाणी के माध्यम से समाज को एकता का संदेश दिया है,उनके अमृत वाणी मानव जाति को जीवन की नई प्रेरणा देते है,उन्होंने लोगों को एकता के सूत्र का पाठ पढ़ाया, हमें सद्गुरु कबीर साहब के अमृत वाणी वचनों को अपने जीवन में उतार कर मानव जीवन को सफल बनाना है,सत्संग के बिना हमारा ये मानव जीवन व्यर्थ है,श्री सद्गुरु कबीर साहब ने बताये है,मानव जीवन के पांच सार है,हरि भजन,साधु संगत,दया,दिन,उपकार जीवन मे पांच अनमोल रत्न है,हरि भजन करना चाइये,सत्संग साधुओं का जहां भी होता है,जहाँ भी सच्चे साधु मिल जाए,उनसे ज्ञान की बाते सुन्ना चाहिए,दया,दिन उपकार,हर मानव में ये गुण होना चाहिए,तभी ये हमारा ये मानव जीवन सफल होगा,सद्गुरु कबीर साहब,पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहब, गुरुगोसाई डॉ.भानुप्रताप साहब की असीम कृपा, स्नेह,प्यार,हमारे बेमेतरा क्षेत्र वासियों को मिलता आ रहा है,पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनिनाम साहब के बताये सत्य के मार्ग मे चल के हम सभी को अपने मानव जीवन को सफल बनाना है,तभी हम सब का ये मानव जीवन सफल होगा इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,द्वारिका प्रसाद पाण्डे, मोहित वर्मा पूर्व अध्यक्ष सोसायटी,पंचराम डोंण्ड़े, हेमकुमार साहू,मोहन साहू,टीकाराम साहू, मुक्ताराम साहू,तोरण साहू, चोवाराम साहू,प्रताप साहू,सुखराम वर्मा,रामधन साहू, निरजन साहू,जगदीश साहू, नेमसिंह साहू,लोकेश साहू,सोहनलाल साहू,राकेश वर्मा,दिनेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।

