घरेलू विवाद ब्रेकिंग :- अपनी पत्नी मंगलदेई पति हेमराज यादव जाति राउत उम्र 30 वर्ष निवासी धनपुर जामगुड़ा को टंगिया से गले में मार कर चोट पहूंचा कर हत्या कर दिया

घरेलू विवाद ब्रेकिंग :- अपनी पत्नी मंगलदेई पति हेमराज यादव जाति राउत उम्र 30 वर्ष निवासी धनपुर जामगुड़ा को टंगिया से गले में मार कर चोट पहूंचा कर हत्या कर दिया
घरेलू विवाद ब्रेकिंग :- अपनी पत्नी मंगलदेई पति हेमराज यादव जाति राउत उम्र 30 वर्ष निवासी धनपुर जामगुड़ा को टंगिया से गले में मार कर चोट पहूंचा कर हत्या कर दिया

करपावंड। श्रीमान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी श्री घनश्याम कामडे के दिशा निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी श्री शिवशंकर हूर्रा के नेतृत्व में पुलिस थाना करपावंड से उनि डी0आर0 भास्कर, प्रधान आर 1280 सलेन्द्र रात्रे, 397 अशोक मण्डावी, आर0 1251 दिनेश पैकरा, 796 सुनिल बघेल, 1176 ललित बघेल, सआर 5291 बोहित लाल, मसआर 5292 चमेंन्ती कश्यप के द्वारा प्रार्थी गिरीधर बघेल पिता साधु बघेल उम्र 55 वर्ष जाति गोड साकिन धारली थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (उडिसा) द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पुत्री मंगलदेई यादव को उसके पति हेमराज यादव द्वारा घटना दिनांक 29.03.2022 के लगभग 6.00 बजे सुबह घरेलू विवाद को लेकर आरोपी हेमराज यादव पिता चतुर यादव जाति राउत उम्र 40 वर्ष निवासी धनपुर जामगुड़ा पारा थाना करपावण्ड अपनी पत्नी मंगलदेई पति हेमराज यादव जाति राउत उम्र 30 वर्ष निवासी धनपुर जामगुड़ा को टंगिया से गले में मार कर चोट पहूंचा कर हत्या कर दिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 17 / 2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।

घटना स्थल ग्राम धनपुर जामगुड़ा पारा पहूंचकर आरोपी हेमराज यादव पिता चतुर यादव जाति राउत उम्र 40 वर्ष निवासी धनपुर जामगुड़ा पारा को त्वरित कार्यावाही करते हुये आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।