गेवरा क्षेत्र पहुँचकर एसईसीएल टीम के कप्तान ने किया उत्पादन, डिस्पैच का निरीक्षण , दिए आवश्यक निर्देश

The captain of the SECL team produced the production after reaching the Gevra area dispatch inspection necessary instructions

गेवरा क्षेत्र पहुँचकर एसईसीएल टीम के कप्तान ने किया उत्पादन, डिस्पैच का निरीक्षण , दिए आवश्यक निर्देश
गेवरा क्षेत्र पहुँचकर एसईसीएल टीम के कप्तान ने किया उत्पादन, डिस्पैच का निरीक्षण , दिए आवश्यक निर्देश

सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा आज दोपहर गेवरा एरिया में पहुँचे जहाँ उन्होंने एरिया कोर टीम के साथ उत्पादन-डिस्पैच सम्बन्धी बिंदुओं पर बैठक की। उन्होंने रेल रेक के ज़रिए एनटीपीसी सहित अन्य संयंत्रों को कोयला डिस्पैच की प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। टीम में मार्केटिंग एवं सेल्स के अधिकारी भी शामिल थे। 

 

गेवरा क्षेत्र में उन्होंने उपभोक्ताओं को निरंतर गुणवतापूर्ण कोयला उपलब्ध कराने की कम्पनी की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए सभी को तय प्रक्रिया एवं मानकों के अनुसार कार्य करने को उत्साहित किया। गेवरा मेगा प्रोजेक्ट में मानसून की तैयारियों का भी जायज़ा लिया गया । 

हाल हीं में, गेवरा एरिया ने एक वित्तीय वर्ष में अब तक के सर्वाधिक डिस्पैच का नया कीर्तिमान क़ायम किया है। 

 

कम्पनी के सीएमडी के फ़ील्ड विज़िट से अधिकारी कर्मचारी उत्साहित दिखे।