शहर में बसता है 2 शहर महारानी वार्ड के हाल जैसे शहर के सभी स्लैम वार्डो का बुरा हाल, उफनती गंदी नालिया, सड़को का जर्जर अवस्था, पेयजल की अवस्थाओ के चलते वार्ड वासियो का आपसी तकरार, निगम सरकार के स्वस्चता रैंकिंग की गंभीरता भरे प्रयास की खोल रहा पोल - नवनीत चाँद




मुक्ति मोर्चा के महारानी वार्ड चौपाल में नगर की जनता ने कहा, जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्डो में व्याप्त समस्याओं, अवस्थाओ व शहर के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा और गंभीरता से समाधान हेतु सामान्य सभा की अवधि 1 दिन से बढ़ा कर 3 दिन करे निगम सरकार व विपक्ष
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व व मुक्ति मोर्चा जगदलपुर शहर मंडल के अध्यक्ष शोभा गंगोत्री की अध्यक्षता में जगदलपुर शहर के महारानी वार्ड में जन चौपाल का आयोजन कर वार्ड वासियों की समस्याओं से हुए अवगत वार्ड वासियों ने बताया कि यहाँ के निवासी नगर सरकार के जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष वार्ड में उफनती गंदी नालियों,जर्जर सड़क,नालियों के ऊपर लगाए गए पेयजल हेतु नल कनकेशन में पानी के इंतजार में आपसी टकरार व मूलभूत आवश्यकताओं के अभाव व अन्य समस्याओ से अवगत हो समाधान की गुहार लगाते हुए त्रस्त, शहर के जिमेदार जनता की आवश्यकताओं के निदान के प्रयास मोह भंग स्वच्छता अभियान में रैंकिंग सुधारने की होड़ में व्यस्त वार्ड वासियो की आवश्यकतो एवम समस्याओं व उनके दर्द को सुन नवनीत चाँद ने कहा कि नगर सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के कार्य शैली ये ये स्पस्ट होता है कि जगदलपुर शहर ने 2 शहर बस्ते है, एक शहर में नगर निगम के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं, सुविधाओ व मूलभूत आवश्यकताओं के आधार पर नगर निकाय कार्य योजना स्वीकृत की जाती है तो वही दूरी तरफ शहर के स्लैम वार्ड में व्याप्त समस्याओं की देखकर ये कहना अतिशयोक्ति नही होगी कि इन वार्डो को नगर निगम के अला अधिकारियों व जिम्मेदार जान प्रतिनिधयों द्वारा भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
जहा एक तरफ नगर निगम जा सम्पूर्ण अमला स्वस्छ भारत अभियान के तहत शहर की कचरा मुक्ति करने की हवा हवाई मुहिम के चलते अवार्ड पाने की होड़ में लगा हुआ है वही दूसरी तरफ शहर के मध्य स्थित महारानी वार्ड की तस्वीर स्वस्चता अभियान के तहत जमीन पर निगम अमला के प्रयादो पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है, वार्ड के हर गलियों की नालिया गंदगी से उफान रही है उन्ही गंदी नालियों के ऊपर से शुद्ध पेयजल दिए जाने के दावे की पोल खोलते हुए नल की टोटियां दिख रही है, वर्षो से जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग का इंतज़ार करते करते वार्ड वासियो की आंखे पथरा गयी है, वार्ड का ये दृश्य देख वार्ड वासियो की तरफ से नगर निगम की महापौर , नगर निगम की अध्यक्षय एवम विपक्ष के नेता से ये अपील है कि नगर निगम की तरफ से सामान्य सभा हेतु निर्धारित 1 दिन की अवधि को बढ़ा कर कम से कम 3 दिन करे ताकि महारानी वार्ड जैसे शहर के अन्य वार्डो की गंभीर समस्याओं पर गंभीर चर्चा कर समाधान की पहल की जा सके, इस दौरान जगदलपुर शहर अध्यक्ष शोभा गंडोत्रे ,शहर युवा विंग के अध्यक्ष राहुल कुमार पांडेय, शहर सचिव अंकिता गुरु दत्ता , शहर महामंत्री ओम मरकाम, एवम पिंकी जी मौजूद रहे।