CG विद्युत मण्डल अभियंता संघ का मुख्यमंत्री को पत्र.... छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल एवं उसकी उत्तरवर्ती कंपनियों में वर्ष 2004 एवं उसके पश्चात् भर्ती हुए अधिकारी / कर्मचारी को पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान करने के संबंध में कही ये बात......

CG विद्युत मण्डल अभियंता संघ का मुख्यमंत्री को पत्र.... छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल एवं उसकी उत्तरवर्ती कंपनियों में वर्ष 2004 एवं उसके पश्चात् भर्ती हुए अधिकारी / कर्मचारी को पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान करने के संबंध में कही ये बात......

रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल अभियंता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल एवं उसकी उत्तरवर्ती कंपनियों में वर्ष 2004 एवं उसके पश्चात् भर्ती हुए अधिकारी / कर्मचारी को पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान करने के संबंध में पत्र लिखा है। 

पत्र में कहा गया है की छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल अभियंता संघ, छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनीज में कार्यरत सहायक अभियंताओं से लेकर कार्यपालक निदेशक स्तर तक के अभियंताओं का एकमात्र संगठन है, जिनका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रहित, प्रांतहित कंपनी हित एवं उपभोक्ता हित में कार्य करना है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के उपरांत वर्ष 2004 एवं उसके पश्चात् केन्द्र शासन के निर्णय के परिपालन में राज्य शासन एवं अन्य सरकारी उपक्रमों में भर्ती हुए कर्मियों को पुरानी पेंशन के स्थान पर नई पेंशन योजना (NPS) प्रदान किया जा रहा है। उक्त नई पेंशन योजना बाजार पर आधारित होने की वजह से कार्मिकों को सेवानिवृत्ति पर उचित लाभ नहीं मिलने की आशंका बनी रहती है।

पत्र में कहा गया है की नई पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्ति पर कर्मी को मिलने वाली राशि का एक भाग वित्तीय संस्थान में निवेश होती है, जिसमें से एक समान किश्तें प्रतिमाह कुछ वर्षों तक पेंशन के रूप में प्रदान की जावेगी, यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वर्तमान परिदृष्य में जहां बैंकों एवं शेयर बाजार की परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए भी कार्मिकों को भविष्य अंधकारमय लग रहा है। उक्त पेंशन के साथ मंहगाई भत्ता की सुविधा भी नहीं है ना ही सेवानिवृत्त कर्मी की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को किसी भी प्रकार की पेंशन का अधिकार है जो की आव्यवहारिक लगता है। इसके अलावा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भविष्य की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालिक पेंशन से सेवानिवृत्त कर्मी एवं उसके परिवार के भरण-पोषण पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है।

पत्र में कहा गया है की छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल अभियंता संघ आपसे निवेदन करता है कि वर्ष 2004 एवं उसके उपरांत सेवा में आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये छत्तीसगढ़ राज्य में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की कृपा करें, जिसके लिए हम आपकी सदैव आभारी रहेंगे और निरंतर कार्यक्षमता विकास की ओर सहयोग करने हेतु तत्पर रहेंगे।