CG:बेमेतरा पुलिस का फिर एक बार नाम हुआ रौशन. .पुलिस जवान ने बढाया मान....पुलिस प्रधान आरक्षक संदीप साहु का छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से किये सम्मानित... सामाजिक संस्था उपासना फाऊंडेशन के द्वारा

CG:बेमेतरा पुलिस का फिर एक बार नाम हुआ रौशन. .पुलिस जवान ने बढाया मान....पुलिस प्रधान आरक्षक संदीप साहु का छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से किये सम्मानित... सामाजिक संस्था उपासना फाऊंडेशन के द्वारा
CG:बेमेतरा पुलिस का फिर एक बार नाम हुआ रौशन. .पुलिस जवान ने बढाया मान....पुलिस प्रधान आरक्षक संदीप साहु का छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से किये सम्मानित... सामाजिक संस्था उपासना फाऊंडेशन के द्वारा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस जवान संदीप साहू ने जिले का बढ़ाया मान...दुर्ग में हुआ सम्मान,,, संस्था ने छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से किया सम्मानित ,,,,बता दें कि यदि किसी व्यक्ति का अन्य जिलों, राज्यों ,देश , विदेश में सम्मान होता है तो यह वहां के रहवासियों के लिए गर्व की बात है किसी न किसी रूप में वे अपने जिले ,समाज ,राज्य का नाम रोशन करते हैं, वैसे ही,, बेमेतरा पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक संदीप साहू  के द्वारा अपने व्यस्त ड्यूटी में रहते हुए भी समाज सेवा के लिए समर्पित कार्यों के लिए,, सामाजिक संस्था उपासना फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक हित में कार्य कर रहे हैं , इनके द्वारा लगातार फ्रेंडली पुलिसिंग की दिशा में आम जनों में पुलिस के प्रति प्रेम, विश्वास, भाईचारा, बनाए रखने के लिए,, जनहित में 46 बार  रक्तदान,, रक्तदान करने मुहिम, प्रत्येक वर्ष निशुल्क प्याऊ घर , करोना काल में निशुल्क भोजन, काढ़ा , वितरण, वृद्ध माताओं को निशुल्क यात्रा, उसी प्रकार अपने व्यस्ततम ड्यूटी में रहते हुए अन्य  मानव सेवा के कार्यों को लगातार आम जनों के सहयोग से करते आ रहे हैं ,जिनके लिए उपासना फाउंडेशन चेयरमैन डॉ.सुबीर सेन दुर्ग द्वारा अपनी संस्था की तरफ से पुलिस जवान संदीप साहू को संस्था के ,,छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया है,,  विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभावान बच्चों, सामाजिक हित में व अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रबुद्धजनों का सम्मान किया है, पुलिस प्रधान आरक्षक संदीप साहू अपने व्यसतम ड्यूटी में रहते हुए भी समाज हित में लगातार कार्य करते रहने से शहर जिला अन्य राज्यों के संस्था द्वारा भी लगातार सम्मानित होते रहे हैं जो बेमेतरा जिले के लिए गर्व की बात है,,, प्र.आ. संदीप साहू ने बताया उच्च अधिकारियों व आम जनों का लगाता सहयोग मिलता रहा है, यह सम्मान मेरा नहीं मुझसे जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान है उन सभी सहयोगी मित्रों का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कहा,,,,,