CG:साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री




संजू जैन:7000885784
रायपुर: रिसाली में साहू समाज द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साहू समाज जागरूक समाज रहा है। इस तरह के आयोजनों में समाज रुचि लेकर भागीदारी लेता है। ऐसे आयोजनों से समाजजनों को एक दूसरे को जानने, परिचय का दायरा विस्तारित करने का मौका मिलता है। नागरिक समुदायों की इस तरह के कार्यों में भागीदारी से समाज मजबूत होता है। मज़बूत समाज, मजबूत राज्य की नींव तैयार करता है। इस मौके पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने संबोधन में समाज के कार्यों की प्रशंसा की।