23 साल के क्रिकेट करियर का अंत: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास.... पंजाब में चुनाव और टर्बनेटर ने किया संन्यास का ऐलान.... क्या राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं 'भज्जी'?......




...
नई दिल्ली। हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इसके साथ ही उनके 23 साल के करियर का समापन हुआ। पंजाब के हरभजन ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट निकाले हैं। 41 साल के हरभजन ने लिखा, 'मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया।'
हरभजन सिंह अगले IPL सीजन के लिए किसी एक टीम के साथ बतौर कोच या मेंटर जुड़ सकते हैं। हरभजन सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2016 में UAE के खिलाफ एशिया कप टी-20 में खेला था। वहीं हरभजन पिछले IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले IPL मे सिर्फ 3 मुकाबले खेले थे जिसमें से उन्हें एक भी मुकाबले में सफलता नहीं मिली थी। हरभजन सिंह किसी एक आईपीएल टीम के साथ कोच या मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी टीम के लिए वह अहम भूमिका निभा सकते हैं।
हरभजन इसके पहले IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह की गिनती दिग्गज ऑफ स्पिनरों के रूप में होती है। हरभजन ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हैट्रिक भी झटकी थी। हरभजन उस वक्त सिर्फ 21 साल के थे और उस मुकाबले के बाद हरभजन सिंह टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए थे।
क्रिकेट से संन्यास के एलान के साथ अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि क्या हरभजन सिंह अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। वैसे तो हरभजन ने अपना अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में खेला था। वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन हरभजन के संन्यास की टाइमिंग को देखें तो ये पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है। पंजाब में अगले साल चुनाव होना है और ऐसी चर्चा है कि हरभजन चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।