VIDEO: दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल..... पानी के अंदर अपार्टमेंट, रेस्तरां और दुकानें.... बेहद रोमांचक है World का सबसे गहरा Swimming Pool.... पानी के अंदर बसा है पूरा एक शहर.... देखें VIDEO......

VIDEO: दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल..... पानी के अंदर अपार्टमेंट, रेस्तरां और दुकानें.... बेहद रोमांचक है World का सबसे गहरा Swimming Pool.... पानी के अंदर बसा है पूरा एक शहर.... देखें VIDEO......

डेस्क। दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल बनाया गया है। स्विमिंग पूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। स्विमिंग पूल की तस्वीरें भी दुनियाभर में वायरल हो रही हैं। दुनिया के अलग-अलग देशों में आपने तमाम तरह के स्विमिंग पूल देखे होंगे। ये स्विमिंग पूल अपनी खूबसूरती और भव्यता के चलते अंतरराष्ट्रीय चर्चा में भी रहते हैं। लेकिन दुबई के इस स्विमिंग पूल के अंदर अपार्टमेंट, होटल और दुकानें भी हैं।

 

 


दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में 'डीप डाइव दुबई' नाम से यह स्विमिंग पूल तैयार किया गया है। इसकी गहराई 60.02 मीटर है। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने भी डीप डाइव दुबई को दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल बताया है। इस स्विमिंग पूल की क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलिंपिक साइज के 6 स्विमिंग पूल के बराबर है। 1500 वर्ग मीटर में फैली इस जगह के तापमान को 30 डिग्री सेल्सियस पर मेंटेन किया गया है।

 

 

स्विमिंग पूल में गोताखोरी के लिए एक दुकान है। साथ ही एक गिफ्ट शॉप भी है। इसके अंदर एक रेस्तरां है जो 2021 के अंत तक खुला रहेगा। पूल के अंदर दो कमरे भी हैं। इसके अलावा 6 और 21 मीटर पर दो सूखे कमरे हैं, यानी कि यहां पर बिल्कुल भी पानी नहीं है। पूल के पानी को हर छह घंटे बाद फिल्टर किया जाएगा। इसके लिए NASA की विकसित फिल्टर टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन की मदद ली जाएगी। पानी का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं होने दिया जाएगा।

 

देखें वीडियो