CG- प्राधिकरण उपाध्यक्ष को कोरोना: महिला विधायक और उनके पति कोरोना संक्रमित.... दोनों होम आइसोलेशन में.... खुद दी जानकारी.... की ये अपील......

CG- प्राधिकरण उपाध्यक्ष को कोरोना: महिला विधायक और उनके पति कोरोना संक्रमित.... दोनों होम आइसोलेशन में.... खुद दी जानकारी.... की ये अपील......

...

रायपुर। सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े कोरोना पॉजिटिव मिली है। उनके पति गनपत जांगड़े की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बता दें कि आज सारगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव भी हुआ। जिसमें विधायक उत्तरी जांगड़े भी शामिल हुई थी। विधायक ने अपने फेसबुक के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकरी दी है। साथ ही उन्होंने ने ये भी कहा कि जो भी उनके संपर्क में आये हैं वो सभी कोरोना टेस्ट करा लें। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े ने कहा की कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण दिखने पर आज मैंने व जांगड़े जी ने अपनी कोविड जाँच करवाई, जिसमें हम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी हम दोनों की तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार  होम आइसोलेशन में है मेरी निवेदन है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति हमारे संपर्क में रहे हैं आप सभी कृपया अपनी कोविड की जाँच करवा लें। समस्त प्रदेशवासीयों से आग्रह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें एवं जब तक आवश्यक न हो घर में ही रहें।