CG: घर में घुसकर युवती से दिनदहाड़े छेड़छाड़.... मना करने पर युवक ने जमकर पीटा.... बीच बचाव करने आई छोटी बहन को भी मारा.... पर्स छीनकर भागा.... आरोपी गिरफ्तार.....

Forcibly entering the girl house molested the girl and ran away after beating her with a hand punch

CG: घर में घुसकर युवती से दिनदहाड़े छेड़छाड़.... मना करने पर युवक ने जमकर पीटा.... बीच बचाव करने आई छोटी बहन को भी मारा.... पर्स छीनकर भागा.... आरोपी गिरफ्तार.....

...

जशपुर। बदनियति से युवती के मकान में जबरन प्रवेश कर युवती से छेड़छाड़ कर हाथ मुक्का से मारपीट करने एवं उसके पर्स को छीनकर भागने वाले आरोपी मो. शाहिद अंसारी को अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के भीतर चौकी मनोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। चौकी मनोरा में आरोपी के विरूद्ध धारा 354, 392 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। 35 वर्षीय युवती ने चौकी मनोरा में दिनांक 24.02.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम लगभग 04 बजे आरोपी मो. शाहिद अंसारी इसके घर में स्थित कमरे में जबरदस्ती प्रवेश किया और बदनियति से छेड़छाड़ करने लगा। 

प्रार्थिया द्वारा आरोपी को छेड़छाड़ करने से मना करने पर हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगा एवं आवाज सुनकर प्रार्थिया की छोटी बहन आई तो उसके हाथ को मरोड़ दिया, उसके बाद प्रार्थिया से उसके पर्स को छीनकर भाग गया, उक्त पर्स में प्रार्थिया का आधारकार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज थे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी मो. शाहिद अंसारी के विरूद्ध धारा 354, 392 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर चौकी प्रभारी मनोरा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पता-तलाश कर आरोपी को उसके गांव से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी मो. शाहिद अंसारी उम्र 36 वर्ष निवासी डड़गांव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।