बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: इस तारीख से बदल जाएंगे पेमेंट रूल्स.... जानिए डिटेल....

Important news for bank customers Payment rules will change from this date check details

बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: इस तारीख से बदल जाएंगे पेमेंट रूल्स.... जानिए डिटेल....

...

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर रहा है। इसके तहत बिना वेरिफिकेशन के चेक भुगतान नहीं होगा। नियम के मुताबिक, ऐसा नहीं होने पर चेक लौटा दिया जाएगा। पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली लागू हो जाएगी। इसके बाद अगर ग्राहक ब्रांच या डिजिटल चैनल के जरिए 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा राशि का चेक जारी करते हैं तो पीपीएस कंफर्मेशन अनिवार्य होगा। 

ग्राहकों को अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक डेट, चेक अमाउंट और लाभार्थी का नाम देना पड़ेगा। पीएनबी ने कहा है कि ग्राहक 1800-103-2222 या 1800-180-2222 पर कॉल कर पीपीएस की पूरी जानकारी ले सकते हैं। वहीं, ग्राहक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये भी पूरी जानकारी जुटा सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फ्रॉड पकड़ने वाले टूल पॉजिटिव पे सिस्टम को 1 जनवरी 2022 से लागू करने का निर्देश दिया था। अब तक इसे कई बैंक लागू कर चुके हैं। पीपीएस की मदद से चेक पेमेंट सुरक्षित होगा। वहीं क्लियरेंस में कम समय लगेगा। 

चेक को लेकर आपको जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा। पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि पीपीएस कंफर्मेशन नहीं होने पर चेक लौटा दिया जाएगा। पीपीएस के तहत चेक जारी करने वाले को एसएमएस, मोबाइल ऐप, नेट बैंकिंग या एटीएम से बैंक को चेक की डिटेल देनी होगी। जब चेक बैंक पहुंचेगा तो अकाउंट होल्डर की तरफ से दी गई जानकारी की जांच की जाएगी। इस दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर चेक रिजेक्ट कर दिया जाएगा।