VIDEO CG कांग्रेस में सिर फुटौवल जारी: PCC की बड़ी कार्रवाई ,कांग्रेस भवन में सीनियर लीडर आपस में भिड़े…फिर जो हुआ…गाली-गलौच, झूमाझटकी ,कॉलर पकड़ा - पकड़ी भी हुई….PCC अध्यक्ष ने कर्मकार मंडल के अध्यक्ष को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित…..देखे आदेश और विडियो……..

VIDEO CG कांग्रेस में सिर फुटौवल जारी: PCC की बड़ी कार्रवाई ,कांग्रेस भवन में सीनियर लीडर आपस में भिड़े…फिर जो हुआ…गाली-गलौच, झूमाझटकी ,कॉलर पकड़ा - पकड़ी भी हुई….PCC अध्यक्ष ने कर्मकार मंडल के अध्यक्ष को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित…..देखे आदेश और विडियो……..

रायपुर 30 अक्टूबर 2021। कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कल NSUI के दो गुट आपस में भिड़ गए थे और आज कांग्रेस के दो सीनियर लीडर की आपस में भिड़ंत हो गयी।

छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला का कॉलर पकड़ लिया। इस दौरान दोनों नेताओं में धक्का-मुक्की भी हुई। वहां मौजूद दूसरे पदाधिकारियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शनिवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। उनके स्वागत के लिए संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री अमरजीत चावला और कुछ दूसरे पदाधिकारी उनका स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार के बाहर खड़े थे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे। इसी बीच छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल भी वहां पहुंच गए।

 

राजीव भवन में मामूली विवाद पर कांग्रेस नेताओं के बीच हुए विवाद पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम में त्वरित कार्रवाई की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुशील सन्नी अग्रवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शनिवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। उनके स्वागत के लिए संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री अमरजीत चावला और कुछ दूसरे पदाधिकारी उनका स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार के बाहर खड़े थे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे। इसी बीच सन्नी अग्रवाल भी वहां पहुंच गए।

चावला ने अग्रवाल को अपनी गाड़ी किनारे लगाने को कह दिया। इस पर भड़के सन्नी अग्रवाल ने गाड़ी से उतरकर चावला की कॉलर पकड़ ली। उसके बाद दोनों नेता एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। धक्का-मुक्की शुरू हो गई। यह देखकर वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया।


प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वहां थोड़ी नाराजगी जताई, लेकिन अब इस मामले में नेताओं ने चुप्पी साध ली है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
शुक्रवार को NSUI कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई थी
शुक्रवार को भी राजीव भवन में कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान NSUI के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए थे। कांग्रेस के इस छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन उस समय राजीव भवन में ही मौजूद थे।