CG मासूम भाई-बहन की मौत: नहाने गए भाई-बहन तालाब में डूबे.... सगे भाई-बहन की डूबने से मौत.... दो मासूम बच्चों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम.... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल......

CG मासूम भाई-बहन की मौत: नहाने गए भाई-बहन तालाब में डूबे.... सगे भाई-बहन की डूबने से मौत.... दो मासूम बच्चों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम.... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल......

मुंगेली। तालाब में नहाने गए दो सगे भाई बहन की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद से पूरे गांव में मातम छा गया। मामला मुंगेली जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम चंदरगढ़ी का है। परमेश्वर लोधी के दो बच्चे सूरज (4 वर्ष) और अंजू(6 वर्ष) गांव के ही तालाब नहाने गए हुए थे। उसी दौरान दोनों डूबने लगे। दोनों बच्चों को डूबते देख तालाब के आसपास मौजूद ग्रामीणो ने उन्हें तत्काल बाहर निकाला और पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

जहां प्राथमिक परीक्षण कर डॉक्टर ने बच्चो को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों बच्चो के शव का पीएम करने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया। गरीब बच्चों के मौत की खबर सुन जिला पंचायत सदस्य एवं महिला बाल विकास सभापति वशिउल्लाह शेख ग्राम चंद्रगढ़ी पहुँचे और पीड़ित परिजन से मिलकर उन्हें तात्कालिक आवश्यक्ताओं के लिए आर्थिक मदद किया। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग से जल्द ही मुआवजा दिलाने का आश्वाशन भी परिजनों को दिया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ बाहर रहते थे। जहां उनका पूरा परिवार काम करके अपना भरण-पोषण करता है। लगभग एक माह पूर्व ही अपने दोनों बच्चे अपनी माँ के साथ गांव आए थे। वहीं अपने दोनों संतान की एक साथ मौत की खबर सुनकर उनकी माँ की हालत गंभीर हो गई है। दुखद घटना के बाद मृतक बच्चों के घर में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।