CG- रेप का आरोपी गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ में रेप और मध्यप्रदेश से गिरफ्तारी.... महिला के साथ किया था बलात्कार.... बार-बार पुलिस को दे रहा था चकमा.... MP के अनूपपुर से पकड़ा गया.....
Rape accused arrested was repeatedly giving to the police was caught from Anuppur Madhya Pradesh




...
दुर्ग। बलात्कार के आरोपी देवेंद्र कुमार मांझी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पीडिता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया था। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। थाना मोहन नगर पुलिस ने कार्यवाही की। प्रार्थिया थाना उस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी देवेंद्र कुमार मांझी पिता मिठदु लाल मांझी उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं 1 ठाडपायर पोष्ट खेद गॉव जिला अनुपपूर मध्यप्रदेश द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर मध्यप्रदेश फरार हो गया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में आरोपी देवेंद्र कुमार मांझी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 40/2022 धारा, 376, (2) (एन) भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाने से टीम बनाकर अनुमति प्राप्त कर आरोपी का पता तालाश कर आरोपी के निवास स्थान जिला अनुपपूर मध्यप्रदेश से दिनांक 20.02.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है। नाम आरोपी:- देवेंद्र कुमार मांझी पिता मिठठु लाल मांझी उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं 1 ठाडपायर पोष्ट खेद गाँव जिला अनुपपूर मध्यप्रदेश है।