CG- सनसनीखेज उठाईगिरी का खुलासा: 300 CCTV कैमरे खंगाल कर बदमाश तक पहुंची पुलिस.... पलक झपकते ही पैसे लेकर हुआ था फरार.... CG से ओडिशा तक तलाश.... फिर ऐसे पकड़ में आया आरोपी.......




...
कोण्डागांव। कोण्डागांव शहर में एक्सिस बैंक के सामने हुई सनसनिखेज उठाईगिरी का खुलासा हुआ। 500 किलोमीटर दूर ओडिशा के गंजाम से चोर कोण्डागांव पुलिस पकड़ लाई। चोरी रकम से 25 हजार रूपये एवं चोरी हुए मोबाईल सहित 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पकड़ने पुलिस ने कोण्डागांव से ओडिशा तक 300 सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। ग्रामीण महिला से शहर मे हुई उठाईगिरी की गुत्थी कोण्डागांव पुलिस ने सुलझायी। महिला के द्वारा गाड़ी के सीट के उपर पैसा रखते पलक झपकते ही रूपयो से भरा बैग गायब हुआ था। ओडिशा से बाईक में आये 02 शातिर चोर ने घटना को अंजाम दिया था।
महिला अपने गांव के साथी के साथ कोण्डगांव शहर में पैसा निकालने बैंक आयी थी। बैंक से पैसा निकालकर उसमें से 50 हजार महिला को दिया। महिला पैसा लेकर अपने पर्स मे रखी। महिला जैसे ही अपना पर्स गाड़ी के सीट के उपर रखी। पलक झपकते ही कुछ मिनटो में चोर द्वारा 50 हजार रूपये, मोबईल फोन पर्स सहित ले गया की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 463/21, धारा 379 कायम किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने कोण्डागांव जिले से ओडिसा तक एक एक चौक चाराहो में लगे लगभग 300 सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले।
पुलिस को मुख्य घटना स्थल एक्सिस बैंक कोण्डागांव से लेकर 500 किलोमीटर दूर ओडिसा के आखरी छोर गंजाम तक आरोपियो के फुटेज एवं महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु थाना कोण्डागांव से पुलिस टीम रवाना किया गया था। जैसे ही गंजाम शहर में छत्तीसगढ़ पुलिस के पहुचने की सूचना आरोपियो को मिली वो पुलिस से छिपते रहे परंतु कोण्डागांव पुलिस टीम 3 दिन तक ओडिसा में रूकी रही एवं अंततः आरोपी राजेश दास पिता दास बालू को पकड़ने में सफल रही।
गिरफ्तार आरोपी डी रायडू एवं राजेश दास को माननीय न्यायालय कोंडागांव के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुए रकम से 25 हजार रूपये एवं चोरी हुआ मोबाईल भी बरामद कर लिया है। घटना के समय सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे आरोपी के पहने हुए टोपी, एवं जूते भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी डी रायडू उर्फ राजेश दास उम्र 25 वर्ष जिला गंजाम, ओडिशा है। बरामद मशरूका 25 हजार रूपये एवं मोबाईल है।