सीएम भूपेश बघेल चुनाव से पहले आपने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करना होगा और आपको छत्तीसगढ़ में फिर से अपनी सरकार बनानी होगी, वरना वक्त बदलाव का है, क्या आप जानते हैं हवा चल सकती है?

CM Bhupesh Baghel You have to fulfill the promises

सीएम भूपेश बघेल चुनाव से पहले आपने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करना होगा और आपको छत्तीसगढ़ में फिर से अपनी सरकार बनानी होगी, वरना वक्त बदलाव का है, क्या आप जानते हैं हवा चल सकती है?
सीएम भूपेश बघेल चुनाव से पहले आपने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करना होगा और आपको छत्तीसगढ़ में फिर से अपनी सरकार बनानी होगी, वरना वक्त बदलाव का है, क्या आप जानते हैं हवा चल सकती है?

NBL, 09/02/2023, Lokeshwer Prasad Verma, Raipur CG: CM Bhupesh Baghel You have to fulfill the promises you have made before the elections and you have to form your government again in Chhattisgarh, otherwise it is time for change, do you know the wind can blow?

छत्तीसगढ़ पूर्व विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेताओं के साथ राजनांदगांव में ये घोषणा पत्र जारी किया था। राहुल गांधी ने इस घोषणा पत्र को ऐतिहासिक बताया था। 

इस घोषणा पत्र को तैयार करने में करीब 1 लाख लोगों से राय कांग्रेस पार्टी नेताओं के द्वारा लिया गया था। और कांग्रेस के इन चुनावी वादे को पूरे छत्तीसगढ़ वासी समर्थन किया और मौका भी दिया और कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाई पूर्ण ईमानदारी के साथ और कांग्रेस का हाथ सबके साथ और वक्त है बदलाव का बयार जब चली तो भारतीय जनता पार्टी को समझ भी नहीं आया और उनके तीन पंच वर्षीय राजपाठ के बनाये राजनीतिक किले उनके ढह गए, क्योकि वक्त है बदलाव के साथ साथ कांग्रेस की चुनावी वादा लोगों को भा गया और जरूरत से कही ज्यादा कांग्रेस को वोट के रूप में जन जन का प्यार मिला और अपने बहुमुल्य वोट कांग्रेस को छत्तीसगढ़ वासियों ने खुल कर दिया। 

अभी तक तो कांग्रेस का परफामेंस कुछ हद तक सही है, छत्तीसगढ़ के हित में, लेकिन बहुत से लोग अभी भी नाराज है, क्योकि कांग्रेस की पूर्व में किये गए वादे अभी छत्तीसगढ़ के धरती पर नहीं दिख रहा है, और जो उम्मीद लगाए बैठे है उनको जो उनके हित का प्रतिफल नहीं दिख रहा है वही उनके चिंता का मुख्य कारण है। क्योकि वर्तमान चुनाव करीब आ रहा है और लोगों के दिल का धड़कन तेज होते जा रहे हैं, उम्मीद भी बहुत बड़ा होता है, जो कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल के उपर उम्मीद टिकाए बैठा है, कुछ तो अच्छा होगा हम लोगों के लिए करके। क्योकि छत्तीसगढ़ के हर वर्गो ने कांग्रेस को वोट दिया केवल अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए, और कांग्रेस का वादा भी तो ऐसा उम्मीद से भरा हुआ था, जो हर कोई उनके साथ हो गया भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर चले गए कांग्रेस की ओर तो कांग्रेस को ये वादा जो किया है उनको पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए क्योकि यही जनमत इन राजनीतिक नेताओं का माई बाप है और इनको सत्ता सुख देने वाले भगवान है। 

लेकिन सीएम भूपेश बघेल का राजनीतिक खेल को समझना इतना आसान नहीं है, जो वादा किया उनको हर हाल में निभायेगा ये मै कहता हूँ ये मेरा निजी विचार है, क्योकि जो भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह से हार का रास्ता दिखाने में कामयाब हो गया वह सीएम भूपेश बघेल है, और इनके अपने राजनीतिक खेल का दर्पण वह खुद है जो दूसरों को आईना दिखाते है, अब राजनीतिक विशेषज्ञ क्या कहते हैं, कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल को लेकर ये मै नहीं जानता लेकिन इतना तो मै जान गया हूँ, छत्तीसगढ़ में जो उनका अभी सत्ता है उनको वह आसानी से जाने नहीं देगा, आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को खूब पापड़ बेलना पड़ेगा, इतना मजबूत कर दिया है सीएम भूपेश बघेल अपने किला को।

अभी तक छत्तीसगढ़ में कड़े व बड़े फैसले लेकर और केंद्र में बैठे बीजेपी सरकार को चैलेंज करने वाले देश के अन्य राज्यों के मुख्य मंत्री में से ताकतवर व प्रखर मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को जाता हैं, जो डंके की चोट पर अपने आप से एक निर्भय मुख्य मंत्री बनकर छत्तीसगढ़ के हित में बात करते हैं, और केंद्र सरकार से मदद करने का आग्रह करते हैं, लेकिन सही दिशा में केंद्र सरकार उनको इतना मदद नहीं करते जो ये सीएम भूपेश बघेल चाहता है छत्तीसगढ़ के उन्नति के लिए, क्योकि भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन का सरकार है, जिस राज्य में उनका बीजेपी सत्ता में है, उनको केंद्र सरकार ज्यादा तवज्जो देती है और खुलकर सामने आकर भरपूर मदद करता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकार है, इसलिए माँ मोसी वाले द्वेष भाव है, इनके बावजूद छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का नियत अपने राज्य के विकास के लिए पूर्ण ईमानदार सरकार है। अब केंद्र सरकार से मदद ही नहीं मिलेगा तो छत्तीसगढ़ सरकार सीएम भूपेश बघेल कछुआ चाल तो चलेगा ही लेकिन तरक्की के साथ और जो वादा किया है उनको तो निभायेगा ही सीएम भूपेश बघेल वक्त है इंतजार का। नहीं तो वक्त है बदलाव का? 

* कांग्रेस के घोषणा पत्र पूर्व विधान सभा चुनाव की मुख्य बातें...

1. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों का कर्ज माफ करने और बिजली बिल आधे करने का वादा किया है।

2. धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए करने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है।

3. मीडियाकर्मियों, वकीलों और डाक्टरों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लाने का वादा कांग्रेंस ने किया है।

4. घोषणा पत्र में शिक्षाकर्मियों के पूर्ण संविलियन का वादा किया गया है।

5. किसानों का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ करने का वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है।

6. एक साल में अगर युवाओं को नौकरी नहीं मिलती है तो फिर 2500 रुपए के स्टाईपेंड देने का वादा कांग्रेस ने किया है।

7. पूर्ण शराबबंदी का भी वादा कांग्रेस के घोषणा पत्र में किया गया है।

8. हर परिवार को 1 किलो चावल 35 रुपये किलो मिलेगा, इसमें कार्ड की विविधता भी खत्म कर दी गयी है।

9. चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने और नीलामी कर लोगों के पैसे वापस कराये जाने का वादा भी मेनिफेस्टो में है।

10. तेंदूपत्ता का 4000 रुपये प्रति मानक बोरा खरीदी का वादा किया गया है।

अब इन वादो को कितना निभा लिया है और कितना निभाना बाकी है अब ये तो सबके सामने है, और कितना निभाना बाकी है ये तो कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल व उनके मंत्री मंडल तय करेगा क्योकि अब करीब है वर्तमान विधान सभा चुनाव अब इन वादो का फ़ायदा व नुकसान तो इन नेताओं को ही मालूम है, अब फैसला इनको लेना है क्योकि राजसत्ता सुख इनको भोगना है। हम लोग तो आम जनता है हम तो केवल अपना देश भारत व अपने राज्य छत्तीसगढ़  के हित को देखते है, तब हम अपने कीमती बहुमुल्य वोट और बहुमत इन राजनीतिक पार्टी नेताओं को देते हैं।