CG- SI पर जानलेवा हमला: उप निरीक्षक के ऊपर जानलेवा हमला कर 2 माह से फरार शातिर आरोपी को पुलिस ने दबोचा.... आरोपी गिरफ्तार.......

CG- SI पर जानलेवा हमला: उप निरीक्षक के ऊपर जानलेवा हमला कर 2 माह से फरार शातिर आरोपी को पुलिस ने दबोचा.... आरोपी गिरफ्तार.......

...

जीपीएम। उप निरीक्षक के ऊपर जानलेवा हमला कर 2 माह से फरार शातिर आरोपी को जीपीएम पुलिस ने दबोचा है। हथियार जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना गौरेला का है। नवंबर 2021 को शिकायत जांच, अपराध विवेचना, गुम इंसान पता तलाश पर उप निरीक्षक सुजान जगत ग्राम लालपुर हर्री तरफ गया था। ग्राम हर्री में अपराध एवं शिकायत की जांच कर वापस थाना मेनरोड होकर आ रहा था। ग्राम हर्री लालपुर के मध्य जावेद खान के मकान के पास पहुंचा। 

जावेद खान पिता जावाद खान अपने घर के सामने मेनरोड पर खडा हुआ मिला। जिसे देखकर यह रूका तो जावेद खान मोटर सायकल का चाबी को छीन लिया और अश्लील गालिया देते हुये जान से मार डालने की नियत से अपने हाथ में रखे धारदार चापड़ नुमा तलवार से सिर में मारा। तब बचाव के लिये हाथ से रोकने पर सिर एवं बाये कान में चोट लग कर खून निकलने लगा। आवाज करने पर पप्पू नरौरिया ,विशाल सिंह तथा मोटर सायकल से आने जाने वाले लोग घटना को देखकर बीच बचाव करने आये तो जावेद खान देख लेने की धमकी देते हुये भाग गया। घायल उपनिरीक्षक को गौरेला लाया गया। 

रिपोर्ट पर से थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 431/2021अंतर्गत धारा 186, 307 भादवि कायम किया गया। घटना की सूचना थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडे गांवकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी जावेद खान को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी गौरेला की टीम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास कर रही थी। 

मुखबिरों से आरोपी के बारे में जानकारी लगातार प्राप्त की जा रही थी । दिनाँक 30/1/ 2022 की रात्रि को मुखबिर से जानकारी मिली कि जावेद खान अपने घर आया हुआ है। थाना प्रभारी युवराज तिवारी की टीम के द्वारा आरोपी जावेदखान पिता जावाद खान निवासी हर्रि को हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त चापड़नुमा धारदार हथियार को आरोपी के निशादेही पर जप्त कर प्रकरण में 25 आर्म्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।