CG- ताबड़तोड़ कार्रवाई: 21 जिलों में की गई छापेमारी.... एक्शन मोड में परिवहन विभाग.... कई गाड़ियां जब्त.... बड़े तादाद में टैक्स वसूली और वाहन जप्ती की कार्रवाई.... नहीं पटाया तो संपत्ति होगी कुर्क.... कार्रवाई से मचा हड़कंप.....
Raids conducted 21 districts Chhattisgarh many vehicles confiscated tax collection continues




...
रायपुर। आज लगातार दूसरे दिन भी परिवहन विभाग द्वारा टैक्स डिफाल्टर वाहनों पर बड़ी कारवाही की गई | फाइनेंसर द्वारा अपने यार्ड में रखे वाहनों से लाखों रुपए का टैक्स बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग द्वारा जप्त करने की कारवाही की गई है। साथ ही आज बड़े प्लांट सारदा एनर्जी , निको , एसकेएस , गोदावरी जैसे बड़े इंडस्ट्रीज जो अपने परिसर में अनफिट एवं टैक्स बकाया वाहनों को संरक्षण दे रहे थे उन सभी पर एक ही दिन में बड़ी कारवाही की गई है वाहनों को जप्त करने की कारवाही भी की गई | इन सभी कारवाही में परिवहन अमले को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सभी जिलों द्वारा ऐसे टैक्स बकाया वाहनों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है ऐसे यात्री वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है , जिनका लंबे समय से टैक्स बकाया है l दंतेवाड़ा एवं महासमुंद जिले में इस प्रकार से यात्री वाहनों पर भी कार्यवाही की जा कर बकाया वसूली की गई। साथ ही जिले के परिवहन अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर डिमांड नोटिस दिया जा रहा है, नहीं मिलने पर चश्मा भी किया जा रहा है।
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के दिशा-निर्देशन में छत्तीसगढ परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के बकाया टैक्स वसूली के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में आयुक्त परिवहन दिपांशु काबरा द्वारा समस्त जिले के परिवहन अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट योजना चलाई जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है, जिसके तहत वर्ष 2013 से 2018 तक के टैक्स बकाया वाहनों में पेनल्टी की राशि माफ की गई है, केवल टैक्स एवं ब्याज की राशि देय होगी। इसी क्रम में परिवहन आयुक्त द्वारा जिले के सभी परिवहन अधिकारियों को बकाया टैक्स वसूली हेतु निर्देश दिए गए थे। ऐसे वाहन स्वामी जिनका टैक्स बकाया है और भुगतान नहीं किया जाता टैक्स की वसूली हेतु उनके संपत्ति की कुर्की कर नीलामी की कारवाही की जाएगी। इसके लिए सभी जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया है।