CG प्रमोशन-पोस्टिंग BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... चिकित्साधिकारियों को पदोन्नति.... नई पोस्टिंग भी.... ये होंगी मेडिकल कॉलेज की डीन.... देखिए लिस्ट......

The Medical Education Department of Chhattisgarh Government has issued promotion and new posting order

CG प्रमोशन-पोस्टिंग BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... चिकित्साधिकारियों को पदोन्नति.... नई पोस्टिंग भी.... ये होंगी मेडिकल कॉलेज की डीन.... देखिए लिस्ट......

...

रायपुर 15 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पदोन्नति और नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। सरकार ने मेडिकल कॉलेज के तीन चिकित्साधिकारियों को पदोन्नति उपरांत नयी पोस्टिंग दी है।  डॉ. तृप्ति नागरिया रायपुर मेडिकल कॉलेज की डीन होंगी। सूची में डॉ. तृप्ति नगरिया प्रसूति एवं स्त्रीरोग, डॉ. कमल किशोर सहारे निश्चेतना विभाग और डॉ. एम. एल. गर्ग नेत्ररोग विभाग के नाम शामिल हैं। जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन एतद्द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत 3 संचालक सह प्राध्यापकों को अधिष्ठाता के पद पर, छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम-17 के तहत वेतन मेट्रिक्स लेवल-18डी में दर्शित वेतनमान रूपये 1,57,800-2,25,000 (विशेष वेतन-3,000) में पदोन्नत करते हुए उनके नाम के सम्मुख कॉलम-4 में दर्शाये गये स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है।

उपरोक्त पदोन्नति आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं करने की स्थिति में पदोन्नति स्वयमेव निरस्त मानी जाएगी एवं आगामी 01 वर्ष के लिए पदोन्नति से अयोग्य (Debar) कर दिया जाएगा। उक्त पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर की गई, उक्त पदोन्नति माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ में आरक्षण के संबंध में दायर याचिका क्रमांक डब्ल्यू.पी. (पी.आई.एल.) नं. 91 / 2019 एवं डब्ल्यू.पी. (एस.) नं. 9778 / 2019 में पारित अंतिम निर्णय के अध्याधीन होगी। डॉ. विष्णु दत्त, अधिष्ठाता, चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर एवं प्रभारी संचालक, चिकित्सा शिक्षा का वेतन आहरण संचालक चिकित्सा शिक्षा के पद के विरूद्ध किया जावेगा। डॉ. तृप्ति नगरिया के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से डॉ. विष्णु दत्त अधिष्ठाता, चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के प्रभार से भारमुक्त होंगे।

देखें लिस्ट