Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी.... लगातार दो दिन बढ़ने के बाद क्या आज फिर चढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम?.... जानिए कितने में मिल रहा 1 लीटर फ्यूल......

Petrol diesel prices Announced today Fuel rates 24 March 2022 check rates in your city Petrol-Diesel Price Today in Hindi सीएनजी-पीएनजी की कीमत भी बढ़ी

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी.... लगातार दो दिन बढ़ने के बाद क्या आज फिर चढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम?.... जानिए कितने में मिल रहा 1 लीटर फ्यूल......

Petrol, Diesel Prices Today, prices on 24 March 2022: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel price) में लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज कोई बदलाव नहीं हुआ. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम कल के स्तरों पर हैं और 97.01 रुपये प्रति लीटर पर हैं, दिल्ली में आज डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल के रेट 111.67  रुपये प्रति लीटर हैं और और डीजल के रेट 95.85 रुपये प्रति लीटर पर हैं.  कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.34 रुपये और डीजल के दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर पर हैं. 


चेन्नई में पेट्रोल का भाव आज 102.91 रुपये है और डीजल के रेट कल के ही लेवल यानी 92.95 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं. दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा शहर में पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल के रेट 87.86 रुपये प्रति लीटर पर हैं.  गाजियाबाद में पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.40 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. देश में पिछले दो दिन से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा था. 22 और 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई और लोगों को महंगा तेल भरवाना पड़ा.

 

SMS के जरिए यूं जानें भाव

 

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

 

कच्चे तेल के दाम में आज भी तेजी

वैश्विक कच्चे तेल के दाम फिर से चढ़ने लगे हैं और आज कच्चे तेल के दाम ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहे हैं. नायमैक्स क्रूड 1.68 फीसदी की तेजी के बाद 116.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और ब्रेंट क्रूड 1.71 फीसदी की उछाल के बाद 123.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बना हुआ है. कच्चे तेल में उछाल का सिलसिला जारी है और आज भी इसके ऊंचे रहने के ही आसार नजर आ रहे हैं.  

एलपीजी के बाद अब सीएनजी-पीएनजी की कीमत भी बढ़ी


एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के बाद अब पाइप्ड नैचुरल गैस यानी पीएनजी (PNG) भी महंगी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतों में एक रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 24 मार्च 2022 यानी आज से लागू हो रही है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में डॉमेस्टिक PNG की कीमतों में एक रुपये प्रति SCM की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 24 मार्च 2022 यानी गुरुवार से लागू हो रही है. पीएनजी के अलावा सीएनजी के दाम में भी 50 पैसे प्रति किलो की वृद्धि की गई है. यह वृद्धि गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. इसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 58.01 रुपये प्रति किलो हो जाएगी.

 

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
पोर्ट ब्लेयर 84.3 78.52
चंडीगढ़ 95.8 82.37
आगरा 96.65 88.17
लखनऊ 96.87 88.42
दिल्ली 97.01 88.27
नोएडा 97.1 88.63
रांची 100.14 93.24
बेंगलुरु 102.26 86.58
चेन्नई 102.91 92.95
कोलकाता 106.34 91.42
पटना 107.55 92.69
जयपुर 108.81 92.35
भोपाल 108.98 92.52
मुंबई 111.67 95.85
श्रीगंगानगर 113.87 96.91