अभी सबसे ज्यादा चर्चा मे है फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ , इस पर क्या बोले अमीर खान?
The film 'The Kashmir Files' is the most talked about right now, what did Amir Khan say on this?




NBL,. 15/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. बॉलीवुड की जिस फिल्म की अभी सबसे ज्यादा चर्चा है वह ‘द कश्मीर फाइल्स’ है।भले ही फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं हुआ हो लेकिन इसे जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही, पढ़े विस्तार से..।
इसी का नतीजा है सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लोग उमड़ पड़े हैं। सोशल मीडिया पर कंगना रनौत, अक्षय कुमार, आर माधवन, परिणीति चोपड़ा सहित दूसरे सेलिब्रिटीज फिल्म की तारीफ करते दिखे और मेकर्स को बधाई दे रहे हैं। 14 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर खान मीडिया के सामने आए। उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान उनसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर पूछा गया।
आमिर का रिएक्शन.... आमिर खान 57 साल के हो गए हैं। वह पपराजी के सामने और केक काटा। इसी बीच आमिर ने अपनी आने वाली फिल्म और निजी जिंदगी को लेकर बात की। द कश्मीर फाइल्स के बारे में उन्होंने कहा, ‘असल में अभी तक मैं फिल्म नहीं देख पाया। मैंने सुना है यह बहुत सफल हुई है। मेरी ओर से पूरी टीम को बधाई।‘
कंगना ने साधा निशाना. .. बीते दिन ही कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर निशाना साधा था। उनका कहना था कि फिल्म सफल रही है लेकिन इंडस्ट्री में बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है। कंगना ने लिखा कि फिल्म ने बड़े बजट की फिल्मों का मिथक तोड़ दिया। अगर फिल्म के बजट और कलेक्शन को देखें तो इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा सकता था। इसके साथ उन्होंने कहा फिल्म पूरी दुनिया देख रही है लेकिन जो चमचे है वो एक शब्द भी नहीं लिख रहे।
अभी तक कितना रहा कलेक्शन.... ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 31.6 करोड़ कमा लिए है। फिल्म ने पहले दिन 4.25 करोड़, दूसरे दिन 10.10 करोड़ और तीसरे दिन 17.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।